|
श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ मनप्रीत गोनी को बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. गोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी. उन्हें घायल तेज़ गेंदबाज़ सांतकुमारन श्रीसंत की जगह टीम में जगह दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन सिंह ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, "श्रीशांत के उपलब्ध नहीं होने के कारण चयन समिति ने बांग्लादेश त्रिकोणीय सिरीज़ के लिए गोनी को भेजने का फ़ैसला किया है." श्रीशांत घायल प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "शुक्रवार को बंगलौर में डॉ किंजा ने श्रीशांत की चोट की जांच की. उन्हें दो सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है." भारतीय टीम में शामिल होने वाले गोनी ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. 24 वर्षीय गोनी ने हाल में संपन्न आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. सिर्फ पाँच प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव रखने वाले गोनी ने आईपीएल के 16 मैचों में 26.05 की औसत से 17 विकेट लिए थे और लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथी पायदान पर थे. बड़ौदा के यूसुफ़ पठान और हैदराबाद के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है. केरल के श्रीशांत को पूरी तरह फिट होने के लिए दो हफ्ते तक बंगलौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए में रहना होगा. वह पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें वनडे टीम में सौरभ और राहुल नहीं30 मई, 2008 | खेल की दुनिया फटाफट खेल ने बदले क्रिकेट के पैमाने? 07 जून, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें06 जून, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ नशीली दवा के 'आरोप से मुक्त'04 जून, 2008 | खेल की दुनिया दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं29 मई, 2008 | खेल की दुनिया कपिल के धुरंधर लॉर्ड्स पर फिर उतरेंगे03 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में आईपीएल 02 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||