BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 जून, 2008 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल
श्रीशांत
आईपीएल के दौरान श्रीशांत की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था और वह चोट से उबर नहीं सके हैं
पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ मनप्रीत गोनी को बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

गोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी. उन्हें घायल तेज़ गेंदबाज़ सांतकुमारन श्रीसंत की जगह टीम में जगह दी गई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव निरंजन सिंह ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, "श्रीशांत के उपलब्ध नहीं होने के कारण चयन समिति ने बांग्लादेश त्रिकोणीय सिरीज़ के लिए गोनी को भेजने का फ़ैसला किया है."

श्रीशांत घायल

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "शुक्रवार को बंगलौर में डॉ किंजा ने श्रीशांत की चोट की जांच की. उन्हें दो सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है."

 शुक्रवार को बंगलौर में डॉ किंजा ने श्रीशांत की चोट की जांच की. उन्हें दो सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है

भारतीय टीम में शामिल होने वाले गोनी ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

24 वर्षीय गोनी ने हाल में संपन्न आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था.

सिर्फ पाँच प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव रखने वाले गोनी ने आईपीएल के 16 मैचों में 26.05 की औसत से 17 विकेट लिए थे और लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथी पायदान पर थे.

बड़ौदा के यूसुफ़ पठान और हैदराबाद के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है.

केरल के श्रीशांत को पूरी तरह फिट होने के लिए दो हफ्ते तक बंगलौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए में रहना होगा.

वह पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं
29 मई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>