BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जून, 2008 को 05:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आसिफ़ नशीली दवा के 'आरोप से मुक्त'
मोहम्मद आसिफ़
मोहम्मद आसिफ़ आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेल रहे थे
संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के राजदूत का कहना है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ को दुबई पुलिस ने नशीली दवा रखने के आरोप से मुक्त कर दिया है.

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार डॉन ने पाकिस्तान के राजदूत अहसान उल्ला के हवाले से कहा है कि उन्हें किसी ग़लतफ़हमी के कारण हिरासत में लिया गया था.

हालांकि स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि अभी उन्हें मुक्त नहीं किया गया है और नशीली दवा लेने की जाँच चल रही है और इसमें तीन-चार दिनों का समय लग सकता है.

उल्लेखनीय है सोमवार को दुबई हवाई अड्डे पर मोहम्मद आसिफ़ को हिरासत में लिया गया था.

अधिकारियों ने कहा था कि आसिफ़ के पास से जो पर्दाथ बरामद हुए हैं उन्हें जाँच के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक आसिफ़ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट सिरीज़ खेलने के बाद अपने घर लौट रहे थे.

इस सीरिज़ में आसिफ़ ने दिल्ली की टीम 'दिल्ली डेयरडेविल्स' की तरफ़ से खेल रहे थे.

इससे पहले पाकिस्तानी टेलीविज़न चैनल जियो टीवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी नदीम अकरम ने बताया था कि आसिफ़ अपने बटुए में पारंपरिक औषधि ले जा रहे थे.

अकरम ने कहा, "हमें औषधि के तत्वों के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं है जिसे स्थानीय हक़ीम ने उनके कुहनी के घाव के लिए बताया था."

आसिफ़ रविवार से बांग्लादेश में शुरु होने वाले त्रिकोणीय क्रिकेट सीरिज़ में भारत और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेले गए अपने 11 टेस्ट मैचों में आसिफ़ ने 51 विकेट लिए हैं जबकि 31 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में उन्होंने 36 विकेट लिए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'
01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी
11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं
29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'
09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया
आसिफ़ ने पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की
06 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
शोएब और आसिफ़ पर प्रतिबंध लगा
01 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>