|
बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस बार सुनिए पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वसिम अकरम, मारिया शारापोवा और जॉन अब्राहम रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर के साथ सुनिए ख़ास बातचीत, जहाँ वो बता रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में किन-किन खिलाड़ियों ने किया उन्हें प्रभावित. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ इस बार की आईपीएल विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ थे. स्मिथ टीम में अपने ओपनिंग पार्टनर स्वप्निल असनोडकर की काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर अरुण लाल को भी सुनिए इस बार फ़न ऐंड गेम्स में.
अरुण लाल कह रहे हैं कि आईपीएल के चलते आने वाले दिनों में भारतीय चयनकर्ताओं के पास टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी चुनना आसान नहीं होगा. वसीम अकरम को भी सुनिए जो अरुण लाल के इस तर्क से सहमत होते दिखाई दे रहे हैं. और हैं राहुल द्रविड़ भी. द्रविड़ के अनुसार आईपीएल टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आसीसी इसके लिये अपने कैलेंडर में जगह बनाने के बारे में ज़रुर सोचेगा. वहीं वन डे टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी का कहना है कि इसका निर्णय अलग-अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड्स के हाथों में है हालांकि उनके खिलाड़ियों की तरफ से इसके ज़बदस्त दवाब तो रहेगा ही.
इसके अलावा पूर्व डेविस कप खिलाड़ी नंदन बल बता रहे हैं कि महेश भूपति और लेंडर पेस के साथ खेलने के लिए तैयार हो जाने से, कितनी उम्मीद है बीजिंग ओलंपिक में मेडल जीतने की साथ ही फ्रेंच ओपन में मारिया शारापोवा हो गईं है बाहर, हार कर अपने ही देश की दिनारा सफ़ीना से. शारापोवा ने माना कि सफ़ीना ने उनसे बेहतर खेल दिखाया और सुनिए सात जून से शुरु हो रहे यूरो 2008 फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में फुटबॉल कंमेंटेटर नोवी कपाड़िया की राय. ये तो आपको मालूम ही होगा बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम हैं फुटबॉल के बड़े फैन. वो यूरो 2008 के ब्रैंड अंम्बेसडर भी हैं. जॉन अब्राहम बता रहे हैं कि अपनी पसंद के खेल के साथ जुड़ना उनके लिये बड़ी बात है. |
इससे जुड़ी ख़बरें खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स में02 मई, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें04 जून, 2008 | खेल की दुनिया खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स 12 मई, 2008 | खेल की दुनिया खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स 09 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||