|
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: चटपटी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खेल जगत की इस हफ़्ते की ताज़ा-तरीन बातों को एक नए और अनोखे अंदाज़ में लेकर आया है बीबीसी हिंदी एफ़एम का कार्यक्रम बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स. इस कड़ी में कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता चारु और दीप्ति बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल, भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सिरीज़, डेविस कप टेनिस और ओलंपिक टॉर्च रिले की. कार्यक्रम में आप सुन सकते हैं क्या थे बैंगलोर में इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन समारोह के मुख्य आकर्षण. बात हो रही है टूर्नामेंट के पहले मैच के नतीजे की भी जिसे जीता कोलकाता नाइट राइडर्स ने. हारने वाली टीम बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ कर रहे हैं तारीफ़ कोलकाता टीम के ब्रैन्डन मैक्कुलम की धुआँधार बल्लेबाज़ी की. साथ ही मैक्कुलम बता रहे हैं कि मैच से पहले वो काफ़ी नर्वस थे. कार्यक्रम में आप सुन सकते हैं अभिनेता अमिताभ बच्चन, सैफ़ अली ख़ान और अर्जुन रामपाल को. बिग बी बता रहे हैं कि उन्हें क्रिकेट का तो शौक है मगर आईपीएल की अपनी फ़ेवरिट टीम चुनने में उन्हें कुछ समय लगेगा. आईपीएल ब्रैंड एंबेसडर
वहीं सैफ़ बता रहे हैं कि उनकी किसी आईपीएल टीम के ब्रैंड अंबैसेडर बनने के लिये बात-चीत चल रही है. अर्जुन रामपाल कह रहे हैं कि आईपीएल के पहले मैच में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स का पहले फील्डिंग करने का फैसला ग़लत था. वो बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाहरुख़ ख़ान के साथ ये मैच देख रहे थे. इसके अलावा आप सुन सकते हैं आईपीएल से जुड़े कुछ खिलाड़ियों को भी. मोहाली टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' के कप्तान युवराज सिंह और ब्रेट ली अपनी टीम की मालकिन प्रीति ज़िंटा की तारीफ़ कर रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के मुथैया मुरलीधरन बता रहे हैं कि क्यों उन्हें चेन्नई के लिए खेलना अच्छा लग रहा है. अन्य ख़बरें कार्यक्रम में हाल ही में ख़त्म हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ से जुड़ी बातें भी हैं. कानपुर की भारत की जीत का श्रेय भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पिच से ज़्यादा अपने खिलाड़ियों को दिया है. टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति कह रहे हैं कि वो और लिएंडर पेस दोनों भारत के लिये खेलते समय अपने मतभेद दरकिनार कर देते हैं. वहीं पेस एक बार फिर भूपति के साथ खेलने पर ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. दिल्ली से गुज़री बीजिंग ओलंपिक की टॉर्च रीले में भाग ले रहे पूर्व ओलम्पियन एथलीट मिल्खा सिंह याद कर रहे हैं पुराना समय जब वो नेशनल स्टेडियम से राजपथ तक दौड़े थे. एक और एथलीट पीटी उषा को उम्मीद है कि भारत, बीजिंग में पदक ज़रुर जीतेगा और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे कह रही हैं कि इतने बड़े और अनुभवी लोगों के साथ दौड़ में भाग लेना उनके लिये गर्व की बात है. साथ लगे फ़ॉर्म के ज़रिए आप बता सकते हैं कार्यक्रम के बारे में अपनी राय | इससे जुड़ी ख़बरें विशुद्ध मनोरंजन है आईपीएल मैच देखना20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट पर भारी पड़ी बॉलीवुड की चकाचौंध19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग का कार्यक्रम17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||