|
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: चटपटी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खेल जगत की इस हफ़्ते की गपशप एक नए और तरोताज़ा अंदाज़ में लेकर बीबीसी हिंदी एफ़एम का कार्यक्रम बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स. इस कड़ी में बात हो रही है क्रिकेट की. कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता चारु और दीप्ति बात कर रहे हैं कि कैसे क्रिकेटर्स के साथ ही बॉलीवुड और व्यापार जगत को भी बेसब्री से इंतज़ार है इंडियन प्रीमियर लीग, आई पी एल, के शुरु होने का. साथ ही दोनों दे रहे हैं आई पी एल टूर्नामेंट और इसकी टीम्स के बारे में जानकारी. 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के मालिक, बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान बता रहे हैं अपनी टीम की सोच के बारे में. शाहरुख़ चाहते हैं कि लोग उनके खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर जिंदगी में कुछ-न-कुछ कर दिखाएँ. साथ ही बॉलीवुड के खिलाड़ी नम्बर वन अक्षय कुमार बता रहे हैं कि क्यों उन्होंने दिल्ली की टीम 'डेल्ही डेयरडेविल्स' का ब्रैंड अबैंसेडर बनना मंज़ूर किया. टीम के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग कहते हैं कि बॉलीवुड और क्रिकेट को मिलाने से लोगों का ज़्यादा मनोरंजन होगा. कार्यक्रम में आप सुन सकते हैं दो पूर्व भारतीय कप्तान- राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को. गांगुली का मानना है कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रिकेट मैच देखना अनोखा अनुभव होता है. वहीं द्रविड़ इंतज़ार कर रहे हैं ये जानने का कि विदेशों में फुटबॉल क्लब्स की तर्ज़ पर बना आईपीएल लोगों को कितना पसंद आएगा. चुलबुली प्रीति जिंटा अपनी टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' के कप्तान युवराज सिंह की तारीफ़ों के पुल बांध रही हैं. बैंगलोर टीम के मालिक विजय माल्या कह रहे हैं कि उनकी टीम काफी संतुलित है. इस हफ्ते बीबीसी फन एंड गेम्स ये जानने की कोशिश कर रहा है कि अलग-अलग शहरों वाली आईपीएल लीग लोगों में कितनी लोकप्रिय होगी. ऐड गुरु एलक पदमसी बता रहे हैं कि इसमें काफी समय लगेगा क्योंकि भारतीय अपनी राष्ट्रीय टीम का समर्थन करते हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम गूच बता रहे हैं कि अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल होने की इजाज़त नहीं देगा तो खिलाड़ियों के पास शायद अपनी इंग्लैंड की टीम और आई पी एल में से किसी एक को चुनने के अलावा कोई चारा न बचे. कार्यक्रम में कोशिश है ये समझने की कि क्या अहमदाबाद में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का कारण भारतीय खिलाड़ियों का सीरीज़ से ज़्यादा आई पी एल पर ध्यान देना था. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्राहम स्मिथ कह रहे हैं कि उनकी टीम ने चेन्नई टेस्ट के बाद आईपीएल से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया था क्योंकि उनकी प्राथमिकता ये सीरीज़ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की हलचल05 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना बीबीसी टेक वन09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब को आईपीएल की लाल झंडी03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'खिलाड़ी को पैसा नहीं खेल बड़ा बनाता है'10 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||