|
खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी एफएम के कार्यक्रम फ़न ऐंड गेम्स में इस बार आप सुन सकते हैं शेन वॉर्न, नारायण कार्तिकेयन, वीरेंद्र सहवाग और बाईचुंग भूटिया को. साथ ही होंगे वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत की पहचान बनाने वाले खली. सुनिए नारायण कार्तिकेयन को जिन्होंने जीती है ब्रैंड्स हैच सर्किट में जीती एवन जीपी की फ़ीचर रेस. ये एवन जीपी में टीम इंडिया का दूसरी जीत है. साथ ही फ़न ऐंड गेम्स में इस बार है चर्चा शोएब अख़्तर की जिन्हें आख़िरकार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौक़ा मिल ही गया. वीरेंद्र सहवाग यूँ तो मैदान पर बड़े-बड़े गेंदबाज़ों का बुरा हाल कर देते हैं लेकिन उन्हें कुश्ती का कोई शौक नहीं. सुनिए सहवाग को ये कहते हुए कि वह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के शौक़ीन नहीं हैं. मगर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में भारत को पहचान दिलाने वाले खली ख़ुद अलग अलग विषयों पर क्या सोचते हैं ये आप सुन सकते हैं इस कार्यक्रम में.
भारतीय फ़ुटबॉल टीम के स्टार बाइचुंग भूटिया ने बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स को इस बार बताया है कि वो आईपीएल के मैच देखकर काफ़ी अच्छा लग रहा है. उनके मुताबिक़ फ़ुटबॉल में मोहन बगान और ईस्ट बंगाल में तो क्लब काफ़ी साल से रहे हैं जिनका लोग समर्थन करते हैं. और आईपीएल में अब तक सबसे चौंकाने वाली टीम रही है जयपुर राजस्थान रॉयल्स. शेन वॉर्न और ग्रैम स्मिथ के अलावा इस टीम में कोई स्टार नहीं फिर भी ये टीम काफ़ी अच्छा खेल रही है. इस बार फ़न ऐंड गेम्स सुनिए टीम के कैप्टेन शैन वॉर्न को. वॉर्न बताएँगे कि आख़िर आईपीएल की दूसरी टीमों को उनकी टीम से ईर्ष्या क्यों है. साथ लगे फ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम पर आप राय व्यक्त कर सकते हैं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||