|
बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले कमज़ोर मानी जा रही टीम के सर चढ़ा जीता का सेहरा. शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फ़ाइनल के एक बेहद दिलचस्प मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया है. इस मैच के दिलचस्प लम्हें सुनिए फ़न ऐंड गेम्स में, साथ ही सुनिए क्या कहा कप्तान शेन वॉर्न ने जीत के बाद. पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट कंमेटेटर अरुण लाल की राय भी सुनिए इस धड़कन रोक देने वाले मैच पर. राजस्थान रॉयल्स का टीम एंथम गाने वाली ईला अरुण बता रहीं हैं मैच के अंतिम ओवर में क्या था उनका हाल. उधर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं इस बार फ़न ऐंड गेम्स में. धोनी बता रहे हैं कि कैसे तमाम कोशिशों के बावजूद मैच उनके हाथ से फ़िसल गया.
साथ ही सुनिए सलमान ख़ान को भी. सलमान स्टेडियम में ये रोचक मैच देख रहे थे. और मैच जब दिलचस्प मोड़ से गुज़र रहा था, तब सलमान ने बीबीसी को बताया कि वो बेहतर टीम की जीत चाहते हैं. इस बार फ़न ऐंड गेम्स में हैं वीरेंद्र सहवाग भी. सहवाग बता रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के हाथों सेमी-फ़ाइनल में मिली हार के कारण. क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह बता रहे हैं कि क्यूं नहीं खेल पायेंगे सचिन तेंदुलकर बांग्लादेश दौरे पर. फ़न ऐंड गेम्स में कुछ बातें फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की भीं, जहां पिछले साल की चैंपियन सेरेना विलियम्स हार गईं हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स 12 मई, 2008 | खेल की दुनिया खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स 09 मई, 2008 | खेल की दुनिया खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स में02 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||