BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जून, 2008 को 09:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत सात विकेट से जीता
गंभीर ने शानदार शतकीय पारी खेली और नॉट आउट रहे
भारत ने मीरपुर वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है.

बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने आसानी से पूरा कर लिया.

भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका गौतम गंभीर की रही जिन्होंने पारी की शुरूआत करके 107 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

भारत ने 35वें ओवर में ही मैच जीत लिया, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की मज़बूत शुरूआत की.

भारत का पहला विकेट वीरेंदर सहवाग के तौर पर गिरा, उन्होंने 59 रन बनाए, जब वे आउट हुए तो भारत का स्कोर था 85 रन.

आउट होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ थे रोहित शर्मा, वे 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, जब उनका विकेट गिरा तो भारत का कुल स्कोर था 141 रन.

भारत की ओर से आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज़ थे युवराज सिंह जिन्होंने 26 रन बनाए.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था लेकिन उसके पहले दो विकेट सिर्फ़ 17 रन के कुल स्कोर पर गिर गए थे.

इसके बाद पारी को संभाला कप्तान अशरफुल ने, तीसरे विकेट की साझीदारी में उन्होंने रक़ीबुल हसन के साथ मिलकर 76 रन जोड़े.

कप्तान अशरफ़ुल ने टीम के स्कोर को 90 रन का आंकड़ा पार कराया, वे 36 रन के निजी स्कोर पर इरफ़ान पठान के शिकार बने.

मैच शुरू होते ही प्रवीण कुमार की गेंद पर धोनी ने सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल का कैच लपक लिया यानी बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट बिना खाता खोले गिर गया.

बांग्लादेश ने धीमी गति से रन बनाते हुए 49वें ओवर की पाँचवी गेंद तक बल्लेबाज़ी की.

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे आरपी सिंह जिन्होंने तीन विकेट लिए जबकि इरफ़ान पठान को दो विकेट मिले.

बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 89 रन राक़ीबुल हसन ने बनाए.

टीमें

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान, इरफ़ान पठान, इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह, पीयूष चावला, प्रज्ञान ओझा और एमएस गोनी.

बांग्लादेश: मोहम्मद अशरफुल (कप्तान), मशरफ़ मुर्तज़ा, महमूदुल्लाह, तमीम इक़बाल, आफ़ताब अहमद, अब्दुर रज्ज़ाक, फ़रहद रज़ा, शहरयार नफ़ीस, नजीमुद्दीन, रक़ीबुल हसन, शहादत हुसैन, मुशफ़िक़ुर रहीम, मेहराब हुसैन और डोलर महमूद.

वीरेंद्र सहवागगोल-मटोल मेरा गोलू
वीरेंद्र सहवाग की माँ से जानिए वीरू के बचपन की कुछ अंजानी बातें...
गैरी क‌र्स्टन 'युवाओं का इम्तहान'
गैरी क‌र्स्टन कहते हैं कि बांग्लादेश सिरीज़ युवाओं के लिए चुनौती होगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>