BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 जून, 2008 को 02:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने
शोएब मलिक और धोनी (फ़ाइल फ़ोटो)
महेंद्र सिंह धोनी और शोएब मलिक एक बार फिर आमने सामने होंगे
बांग्लादेश में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला होगा.

पाकिस्तान की टीम का वनडे मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उसने लगातर 12 मैच जीते हैं.

शोएब मलिक के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तान की टीम ने रविवार को बांग्लादेश को 70 रनों से हरा दिया था.

दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय युवा खिलाड़ी भी मुक़ाबले के लिए तैयार हैं.

लेकिन ख़बरें हैं कि वीरेंदर सहवाग का पहले मैच में खेलना मुश्किल है क्योंकि वो बुखार से पीड़ित हैं.

दूसरी ओर टीम में चोटिल एस श्रीशांत की जगह मनप्रीत सिंह गोनी के शामिल किया गया है.

पाकिस्तान के कोच जैफ़ लॉसन ने अपने इरादों को साफ़ कर दिया है और कहा है कि पाकिस्तान की टीम अपने जीत के अभियान को जारी रखेगी और लगातार 13वाँ वनडे भी जीतने की कोशिश करेगी.

बारिश की आशंका

हालांकि इस मुक़ाबले में बारिश बाधा डाल सकती है.

टूर्नामेंट का पहला मैच भी वर्षा से प्रभावित रहा था और ओवरों की संख्या घटानी पड़ी थी, मंगलवार को भी वर्षा से बाधा पड़ने की आशंका है.

इधर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी क‌र्स्टन ने कहा कि बांग्लादेश त्रिकोणीय सिरीज़ में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनकी अनुपस्थिति से युवाओं को खेलने का मौक़ा मिलेगा.

क‌र्स्टन का कहना था, ''त्रिकोणीय सिरीज़ टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगी.''

उन्होंने कहा, ''कभी न कभी उन्हें परखना ही होगा. हमें तब तक उनकी क्षमता के बारे में पता नहीं चलेगा जब तक उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं दिया जाएगा.''

भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान, पीयूष चावला, मनप्रीत सिंह गोनी, आरपी सिंह, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार और प्रज्ञान ओझा.

गैरी क‌र्स्टन 'युवाओं का इम्तहान'
गैरी क‌र्स्टन कहते हैं कि बांग्लादेश सिरीज़ युवाओं के लिए चुनौती होगी.
टेस्ट क्रिकेटबदले क्रिकेट के पैमाने?
फटाफट क्रिकेट के दौर में कुछ लोगों को टेस्ट और 50-50 मैच उबाऊ लगते हैं.
सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुलीदादा, राहुल की छुट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम में सौरव गांगुली व राहुल द्रविड को जगह नहीं मिली है.
इससे जुड़ी ख़बरें
आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया
04 जून, 2008 | खेल की दुनिया
ऐसी पटकथा कौन लिख सकता है: वॉर्न
02 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>