BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जून, 2008 को 14:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक दौरे को लेकर चिंतित ऑस्ट्रेलियाई
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग को स्थिति बदलने की भी उम्मीद है
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने माना है कि चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान दौरे को लेकर उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी चिंतित हैं. पोंटिंग का कहना है कि खिलाड़ियों की चिंता सुरक्षा कारणों से है.

इस साल सितंबर में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन हो रहा है जिसकी मेज़बानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है.

रिकी पोंटिंग का कहना है कि पाकिस्तान दौरे को लेकर खिलाड़ी नर्वस हैं और वे इस मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सलाह का इंतज़ार कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सि़डनी मॉर्निंग हेरल्ड के साथ बातचीत में पोंटिंग ने कहा, "हम नहीं जानते कि हम पाकिस्तान जा रहे हैं या नहीं. अगर हम वहाँ जाते हैं, तो मैं नहीं जानते कि कितने खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेंगे. इस समय हम इतना ज़रूर जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे को लेकर चिंतित हैं."

नज़र

पोंटिंग ने यह भी स्वीकार किया कि सुरक्षा की जाँच रिपोर्ट के बाद ये स्थिति बदल भी सकती है.

 हम नहीं जानते कि हम पाकिस्तान जा रहे हैं या नहीं. अगर हम वहाँ जाते हैं, तो मैं नहीं जानते कि कितने खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेंगे. इस समय हम इतना ज़रूर जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे को लेकर चिंतित हैं
रिकी पोंटिंग

लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक वहाँ की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है हालाँकि आने वाले समय में स्थिति बदल सकती है.

पोंटिंग ने कहा कि अगर वहाँ की सुरक्षा रिपोर्ट में अच्छी ख़बर आई तो खिलाड़ियों का विचार बदल भी सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही पाकिस्तान दौरे को लेकर चिंतित नहीं.

पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के कुछ खिलाड़ी भी इस मामले पर चिंतित हैं. इस स्थिति में आने वाले हम ही सिर्फ़ नहीं हैं."

इस साल ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त
19 जून, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे श्रीसंत
18 जून, 2008 | खेल की दुनिया
और रियायत चाहते हैं शोएब अख़्तर
16 जून, 2008 | खेल की दुनिया
शोएब अख़्तर के साथ एक मुलाक़ात
14 जून, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>