|
फिर विवादों में घिरे श्रीसंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत फिर विवादों में हैं. बंगलौर में होटल कर्मचारियों से झगड़ा करने के मामले में बोर्ड ने उनसे सफाई माँगी है. श्रीसंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कैंप में भाग लेने के लिए उस होटल में रुके थे. बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने पत्रकारों को बताया है कि होटल मैनेजमेंट और श्रीसंत को पत्र लिखकर विस्तार से जानकारी मांगी गई है कि उस दिन क्या हुआ था. उनका कहना था,"वह शिविर के दौरान उस होटल में रुके थे और हमने उनका कमरा बुक कराया था. अखबारों में इस घटना के बारे में पढ़ने के बाद हम जानना चाहते हैं कि आख़िर हुआ क्या था." विवाद ख़बरों के मुताबिक श्रीसंत ने कमरे के एयर कंडिशनर से काफी आवाज़ निकलने की शिकायत की थी और इसी मुद्दे पर वो होटल के कर्मचाकरियों से उलझ गए. होटल कर्मचारियों ने उनसे आधे घंटे सब्र करने के लिए कहा लेकिन वह तड़के ही अपना कमरा बदलना चाहते थे और उस समय कोई कमरा उपलब्ध नहीं था. इससे पहले श्रीसंत आईपीएल में हरभजन सिंह के साथ थप्पड़ कांड के कारण विवादों में रहे थे. आईपीएल के दौरान बाजू में आए खिंचाव का इलाज कराने के लिए श्रीसंत इन दिनों बंगलौर में हैं. इस चोट की वजह से वो पूरे महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले वह बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज से भी बाहर रहे और एशिया कप भी नहीं खेल सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल07 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'बेनक़ाब हो गए हरभजन सिंह'10 मई, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन-श्रीसंत को तलब किया गया06 मई, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आज लग सकता है प्रतिबंध?28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी के डर से शांत रहते हैं श्रीसंत19 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||