|
मोहम्मद आसिफ़ पहुँचे पाकिस्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिबंधित मादक दवा रखने के आरोप में दुबई में हिरासत में लिए गए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ को आरोप मुक्त कर दिया गया है. लेकिन उन्हें दुबई में रहने की अनुमति नहीं दी गई और पाकिस्तान वापस भेज दिया गया. 19 दिनों की हिरासत के बाद आसिफ़ शुक्रवार को कराची पहुँचे और फिर वहाँ से लाहौर चले गए हैं. अभी यह तय नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई करने जा रहा है. वापसी समाचार एजेंसियों के अनुसार मोहम्मद आसिफ़ दुबई से कराची पहुँचे. कराची में उन्हें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर नहीं लाया गया और वे सीधे घरेलू विमान लेकर लाहौर चले गए. दुबई के सरकारी वकील मोहम्मद अल नओमी ने यह जानकारी है कि उन्हें नशीली दवा रखने के आरोप से मुक्त कर दिया गया है. उन्हें एक जून को दुबई हवाई अड्डे पर तब हिरासत में लिया गया था जब वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. मोहम्मद आसिफ़ पर आरोप था कि उनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा मिली थी. हालांकि मोहम्मद आसिफ़ का ड्रग टेस्ट भी हुआ लेकिन नतीजा निगेटिव रहा. लेकिन इसके बावजूद दुबई में अधिकारियों ने नशीली दवा रखने के मामले में उन्हें हिरासत में ही रखा. अभी तक इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. लेकिन वरिष्ठ खेल पत्रकार अब्दुल रशीद शकूर का कहना है कि पिछसे 19 दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बहुत बदनामी हुई है और लगता है कि वह आसिफ़ के मामले की जाँच ज़रुर करवाना चाहेगा. उनका कहना था, "पीसीबी के चेयरमैन नसीम अशरफ़ नशीली दवाओं के मामले में सख़्ती की बात करते रहे हैं और अब देखना होगा कि वो इस मामले में क्या क़दम उठाते हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त 19 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आसिफ़ वनडे सिरीज़ नहीं खेल पाएंगे'01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब पर पाबंदी, साथ में जुर्माना भी11 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी क्रिकेटर आपस में भिड़े07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||