|
कैंसर से लड़ाई हारीं मैकग्रॉ की पत्नी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रॉ की पत्नी जेन का सिडनी में निधन हो गया. जेन 42 वर्ष की थीं. वे कई वर्षों से स्तन कैंसर से जूझ रही थीं. 42 साल की जेन ब्रिटेन में पैदा हुई थीं. उन्होंने सिडनी में अपने घर में अंतिम सांस ली. जेन और ग्लेन मैकग्रॉ के दो बच्चे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जेन का निधर रविवार की सुबह उनके घर पर हुआ. बयान में कहा गया है- बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि जेन मैकग्रॉ का उनके घर पर रविवार सुबह निधन हो गया. 1997 में डॉक्टरों ने जेन को स्तन कैंसर होने की पुष्टि की थी. इसके बाद 2003 में जेन को हड्डियों का कैंसर भी हो गया था. हालाँकि जेन ने दोनों ही कैंसरों से पार पा लिया था और इलाज के बाद वो ठीक भी हो गई थीं. लेकिन 2006 में जेन को तीसरी बार कैंसर हो गया. इसके बाद ग्लेन मैकग्रॉ को अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की देखरेख के लिए आठ महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. मैकग्रॉ ने बाद में एक फ़ाउंडेशन भी शुरू किया था. ये फ़ाउंडेशन स्तन कैंसर पर शोध करता था और मैकग्रॉ ने इसके लिए काफ़ी रकम भी जुटाई थी. ग्लेन और जेन दोनों ने ही इसके लिए काफ़ी काम किया. इसके बाद इन्हें 'ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया' का सदस्य भी चुन लिया गया था. ग्लेन मैकग्रॉ का संन्यास मैकग्रॉ ने आठ महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद वापसी की और मैदान पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया. इससे 'एशेज़ सिरीज़' में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफ़ी मज़बूत हो गई थी. इस श्रृंख्ला के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद ग्लेन मैकग्रॉ ने 2007 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया. पिछले क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाने के बाद मैकग्रॉ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ये मैकग्रॉ का तीसरा विश्व कप था और इस विश्व कप में वो प्रतियोगिता का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें चैंपियंस ट्रॉफ़ी से वापसी चाहते हैं मैकग्रॉ04 मई, 2006 | खेल की दुनिया कैंसरग्रस्त बच्ची की मदद की क्रिकेटरों ने07 अप्रैल, 2004 | खेल की दुनिया सिरीज़ में नहीं खेल पाएँगे मैक्ग्रा17 दिसंबर, 2003 | खेल की दुनिया विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे मैकग्रॉ23 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||