|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिरीज़ में नहीं खेल पाएँगे मैक्ग्रा
भारत से एडीलेड टेस्ट में हार का झटका लगने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक झटका और लगा क्योंकि ग्लेन मैक्ग्रा सिरीज़ के अंतिम दोनों टेस्टों में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ मैक्ग्रा घायल हैं और इसी वजह से वह पहले दोनों टेस्ट मैच भी नहीं खेल सके थे. उन्हें ये चोट अगस्त महीने में लगी थी और अंतिम दोनों टेस्टों के लिए वह उपलब्ध नहीं हो पाएँगे. न्यूसाउथवेल्स टीम के प्रवक्ता ग्लेन डैनियल ने कहा, "ग्लेन का मंगलवार को स्कैन हुआ. उनकी चोट में काफ़ी सुधार तो हुआ है मगर इतना भी नहीं कि वह खेल सकें." प्रवक्ता के अनुसार मैक्ग्रा नौ जनवरी को न्यूसाउथवेल्स और विक्टोरिया के बीच होने वाले मैच में उतर सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफ़ी उम्मीद थी कि अंतिम दोनों मैचों में वह मैक्ग्रा की मदद से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकेंगे. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि अब भी चोट से जूझ रहे जैसन गिलेस्पी को एडीलेड टेस्ट के लिए चुन लिया गया था. ब्रैड विलियम्स के कंधे में चोट लगी है. मगर ब्रेट ली तीसरे टेस्ट में लौट रहे हैं. वह भी चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबॉर्न में शुरू हो रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||