BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जून, 2008 को 11:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
आईपीएल
ट्वेंटी-20 की लोकप्रियता से एकदिवसीय मैचों को ख़तरा है
प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन कहना है कि इंगलैंड के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं.

प्रोफ़ेशनल क्रिकेटर्सस एसोसिएशन इंगलैंड और वेल्स के प्रथम श्रेणी के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के समूह का प्रतिनिधित्व करता है.

वर्ष 2008 में क्रिकेट सीज़न शुरू होने के पहले 334 खिलाड़ियों पर किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. इस सर्वेक्षण में पिछली सर्दियों में इंगलैंड का प्रतिनिधित्व करेन वाले 15 खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इंगलैंड के आधे स्टार खिलाड़ियों का कहना था कि आईपीएल में मिलने वाले पैसों के लिए वे समय से पहले संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं.

पीसीए ने अपने रिपोर्ट में कहा है, "इंडियन लीग में जब से पैसों की बौछार हुई है क्रिकेट जगत का मानचित्र असंतुलित हो गया है. आईपीएल मैच आने वाले कुछ समय तक एक आशंका और एक अवसर के रूप में हमारे सामने रहेगा."

हाल के महीनों में ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच सुर्खियों में रहे हैं. आईपीएल और इंडियन क्रिकेट लीग ने देशी-विदेशी क्रिकेट खिलाड़ियों को इन लीग मैचों में भाग लेने के लिए काफ़ी लुभावने प्रस्ताव दिए.

 इंडियन लीग में जब से पैसों की बौछार हुई है क्रिकेट जगत का मानचित्र असंतुलित हो गया है. आईपीएल मैच आने वाले कुछ समय तक एक आशंका और एक अवसर के रूप में हमारे सामने रहेगा
रिपोर्ट का अंश

इस सर्वेक्षण में 45 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कहा कि वे आईसीएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहेंगे भले ही इसके लिए उन्हें कंट्री क्रिकेट से 12 महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाए.

एकदिवसीय मैच को ख़तरा

सर्वेक्षण मे शामिल क़रीब 90 प्रतिशत खिलाड़ियों का कहना था, "इंडियन क्रिकेट लीग को खिलाड़ियों के स्वतंत्र आवाजाही का सम्मान करना चाहिए."

हालांकि 56 प्रतिशत खिलाड़ियों ने इस कथन से सहमति व्यक्त की, "ट्वेंटी-20 और इसका बढ़ता आकर्षण क्रिकेट खेल के अन्य रूपों के लिए ख़तरा है."

रिपोर्ट में कहा गया है, "इंडियन लीग में मिलने वाले पैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों से समय से पहले संन्यास लेने को प्रेरित करेंगे."

क्रिकेट के कई जानकारों का कहना है कि ट्वेंटी-20 की प्रसिद्धि के कारण 50 ओवरों का एकदिवसीय मैच बीते दिनों की बात है जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
धूम-धड़ाके के साथ आईपीएल की शुरुआत
18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?
18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न
21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>