|
आज होगा आईपीएल के 'बादशाह' का फ़ैसला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल का फ़ाइनल मुक़ाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. ये दो टीमों से ज़्यादा दो कप्तानों की जंग होगी. रविवार शाम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में जीत के आँकड़ों के लिहाज़ से राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी दिखाई देता है. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नए-नए प्रयोग और उलटफेर करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उनकी रणनीति मैच को और ज़्यादा रोमांचक बना सकती है. धोनी टीम चयन से लेकर पिच पर रणनीति में बदलाव करने में पहले ही अपना लोहा मनवा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में ट्वेंटी-20 के फ़ाइनल मुक़ाबले में वो अपने को साबित भी कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान शेनवार्न भी अपनी रणनीति के लिए मशहूर हैं. आईपीएल मैचों में उनकी दिलाई जीतें तो यही साबित करती हैं. रणनीति की जंग दोनों ही कप्तानों के बारे में ये कहा जाता है कि उनके बारे में अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है. वो कभी भी मैदान में अपनी रणनीति बदल सकते हैं. अगर ये कहा जाए कि रविवार को क्रिकेट के मैदान में दो दिमागों की टक्कर होगी तो ग़लत नहीं होगा. शेनवार्न अपनी टीम को 14 मैचों में से ग्यारह में जीत दिलाई है. वहीं चेन्नई की टीम 14 मैचों में आठ जीत और छह हार के साथ फ़ाइनल में जगह बना पाई है.
पिछले सेमिफ़ाइनल मुक़ाबला उसने भले ही आसानी से पंजाब किंग्स इलेवन को हरा दिया हो लेकिन वो गिरते पड़ते ही ख़िताबी जंग के लिए पहुँची है. चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दो हारों के बाद सेमीफ़ाइनल में जीत पाई है. जबकि, राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन जीत के साथ फ़ाइनल में है औऱ उसका आत्मविश्वास बुलंदियों पर है. खास बात ये है कि आईपीएल मुक़ाबलों में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत दो बार चेन्नई सुपरकिंग्स से हुई है. दोनों ही मुक़ाबलों में शेनवार्न ने धोनी को मात दी है. ग्रीम स्मिथ बाहर शेन वार्न के लिए एक बुरी ख़बर ये है कि उनकी टीम के ओपनर ग्रीम स्मिथ माँसपेशियों में खिंचाव की वजह से फ़ाइनल नहीं खेल पाएँगे. स्मिथ की जगह कामरान अकमल को टीम में लिया गया है. वैसे कामरान के आने से राजस्थान की बल्लेबाज़ी तो मज़बूत हो रही है लेकिन उनकी वजह से विकेटकीपर महेश रावत को बैठना पड़ सकता है. अगर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी की बात की जाए तो वार्न के पास सोहेल तनवीर जैसे सफल गेंदबाज़ हैं. सोहेल चेन्नई के खिलाफ़ क़हर साबित हो सकते हैं क्योंकि वो दो मैचों में धोनी की टीम के ख़िलाफ़ नौ विकेट आउट कर चुके हैं. सोहेल ने इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ़ दस मैच खेले हैं और वो 21 विकेट लेकर अब तक टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ बने हुए हैं.
सोहेल टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ बन सकते हैं. कम से कम उन्हें अपनी प्रतिद्वंदी टीम के किसी गेंदबाज़ से चुनौती नहीं मिल रही है. उन्हें अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो उनकी ही टीम के कप्तान शेन वार्न हैं. वार्न ने अब तक इस टूर्नामेंट में 19 विकेट हासिल किए हैं. सोहेल की खास बात ये है कि उन्होंने पारी के आखिरी पाँच ओवरों में विरोधियों के सबसे ज़्यादा विकेट झटके हैं. राजस्थान रॉयल्स के पास शेन वाटसन जैसे सितारे भी हैं जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में कमाल दिखा सकते हैं. शेन वाटसन इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने 14 मैचों में टीम को 444 रन दिए हैं और टीम के लिए 16 विकेट भी हासिल किए हैं. राजस्थान रॉयल्स के नीरज पटेल ने भी काफ़ी प्रभावित किया है. उन्होंने चार मैचों में तीन पारियाँ खेली हैं और टीम को 101 रन दिए हैं. इनमें वो दो बार नाबाद भी रहे. धोनी के धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी की टीम भी एक मज़बूत टीम है. बल्लेबाज़ी में सुरेश रैना चमके हैं. सेमिफ़ाइनल को मिलाकर पिछले दो मैचों में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए हैं.
गेंदबाज़ी में गोनी और नतिनी, महेंद्र सिंह धोनी की जान हैं. इन दोनों गेंदबाज़ों को एबी मॉर्केल का साथ भी मिला हुआ है. कुल मिलाकर धोनी की टीम मध्य्यम तेज़ गेंदबाज़ों से सजी हुई है. जिसका की फ़ायदा उन्हें मिल सकता है. वैसे ऑस्ट्रेलिया में हुए ट्वेंटी-20 फ़ाइनल की तरह धोनी जोगिंदर सिंह पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि सेमिफ़ाइनल मुक़ाबले में लक्ष्मीपति बालाजी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच के बारे में कहा जा चुका है कि ये तेज़ गेंदबाज़ों को मदद कर सकती है. वैसे अगर पिच स्पिनरों को मदद करती है तो धोनी के तरकश में मुथैया मुरलीधरन जैसा तीर भी है जो शेनवार्न की फिरकी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. यानी मैच में ऑफ स्पिन और लेग स्पिन के जादूगर एक साथ एक दूसरे के खिलाफ़ दिखाई देंगे. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की सबसे सस्ती टीम भी है और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी. राजस्थान की पूरी टीम की कीमत अकेले महेंद्र सिंह धोनी की कीमत से तक़रीबन ढाई गुना कम है. वैसे शेन वार्न दोहरी भूमिका में हैं. वो एक कप्तान होने के साथ-साथ अपनी टीम के कोच भी हैं. ऐसे में मैदान पर वार्न की रणनीति देखने लायक होगी. दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
राजस्थान रॉयल्स- नीरज पटेल, स्वपनिल असनोदकर, कामरान अकमल, शेन वाटसन, मोहम्मद क़ैफ़, यूसुफ़ पठान, रविंद्र जडेजा, सोहेल तनवीर, शेनवार्न(कप्तान), सिद्धार्थ त्रिवेदी और मुनाफ़ पटेल. चेन्नई सुपरकिंग्स- पार्थिव पटेल, एस विद्युत, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), चमारा कापुगेडेरा, एस बद्रीनाथ, एबी मॉर्केल, मनप्रीत गोनी, एल बालाजी, जोगिंदर शर्मा, मुथैया मुरलीधरन और मकाया नतिनी. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल राजस्थान और चेन्नई के बीच31 मई, 2008 | खेल की दुनिया पहले सेमीफ़ाइनल में दिल्ली धराशाई30 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल की दूसरी टीम का फ़ैसला आज31 मई, 2008 | खेल की दुनिया शाहरुख़ ने मैच देखने से तौबा की23 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: खेल नहीं, विवाद बनीं सुर्खियाँ03 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||