|
फ़ाइनल की दूसरी टीम का फ़ैसला आज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किंग्स ईलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल का दूसरा सेमीफ़ाइनल है. जीतने वाली टीम की ख़िताबी टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी. डेल्ही डेयरडेविल्स को 105 रनों से धूल चटा कर राजस्थान रॉयल्स पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुकी है. दूसरे सेमीफ़ाइनल में बल्लेबाज़ों के फ़ॉर्म के लिहाज़ से देखें तो वानखेड़े स्टेडियम पर किंग्स ईलेवन की टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम को कड़ी चुनौती देगी. किंग्स ईलेवन के कप्तान युवराज सिंह ख़ुद फटाफट शैली के माहिर खिलाड़ी हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपरिचित रहे शॉन मार्श ने आईपीएल के ज़रिए दिखा दिया है कि वो अकेले मैच जिता सकते हैं. चेन्नई की टीम को अगर पंजाब को अच्छी शुरुआत हासिल करने से रोकना है तो मार्श की पहेली का हल खोजना ही होगा. मार्श के साथ उनके हमवतन जेम्स होप्स भी फ़ॉर्म में हैं और दोनों ने अच्छी शुरुआत दी तो मध्य क्रम में कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने का काम आसान हो सकता है. वैसे टॉस की भूमिका भी अहम होगी क्योंकि पहले सेमीफ़ाइनल में बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम धराशाई हो गई थी. सुपर किंग विरोधी टीम को पछाड़ने में पंजाब को मज़बूत बल्लेबाज़ी के अलावा अपने संतुलित गेंदबाज़ी आक्रमण से भी काफी मदद मिलती है.
एस श्रीसंत, इरफ़ान पठान, वीआरवी सिंह और पीयूष चावला पूरे लय में हैं. राजस्थान और पंजाब के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है. शुरुआती मैचों में सुपर किंग्स के स्टार रहे मैथ्यू हेडन वेस्टइंडीज़ में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ हैं तो अब स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने साथ छोड़ दिया है. वो निजी कारणों से न्यूज़ीलैंड रवाना हो गए हैं. फ़्लेमिंग की ग़ैर-मौजूदगी में पार्थिव पटेल, एस विद्युत या अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. चेन्नई का शीर्ष क्रम पंजाब की टीम के मुकाबले कमज़ोर नज़र आता है जबकि मध्यक्रम में उसके पास सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल हैं. मखाया एनतिनी ने लय हासिल कर ली है जबकि मोर्केल, मनप्रीत गोनी, लक्ष्मीपति बालाजी और दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन चेन्नई के गेंदबाज़ी आक्रमण को मज़बूती देते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहले सेमीफ़ाइनल में दिल्ली धराशाई30 मई, 2008 | खेल की दुनिया दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं29 मई, 2008 | खेल की दुनिया पंजाब ने राजस्थान को 41 रनों से हराया28 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई का अभियान जीत के साथ ख़त्म28 मई, 2008 | खेल की दुनिया चेन्नई ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई27 मई, 2008 | खेल की दुनिया दादा ने नाइट राइडर्स को जीत दिलाई25 मई, 2008 | खेल की दुनिया कार्तिक के अर्धशतक ने दिल्ली को जिताया24 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||