|
चेन्नई ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में हुए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेकन चार्जर्स को सात विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही चेन्नई ने आईपीएल के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. डेकन चार्जर्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. रोमांचक मैच में चेन्नई ने ये लक्ष्य चार गेंद रहते पूरा कर लिया. सुरेश रैना ने चेन्नई के लिए बेहतरीन पारी खेली और अंत तक टिककर अपनी टीम को जीत दिलाई. डेकन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. एडम गिलक्रिस्ट और गिब्स टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे. गिब्स तीसरे ही ओवर में नतिनी की गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो गए. फिर अगले ही ओवर में गिलक्रिस्ट मनप्रीत गोनी की गेंद पर चलते बने. उन्होंने पाँच रन बनाए. स्कॉट स्टाइरिस 20 रन बनाकर जमते नज़र आ रहे थे लेकिन मुरलीधरन ने उन्हें भी पविलियन वापस पहुँचा दिया. टीम का स्कोर था तीन विकेट पर 57 रन. फिर वेणुगोपाल राव और द्वारिका रवितेजा ने मिलकर स्थिति को संभाला. वेणुगोपाल राव 19वें ओवर में 46 रन बनाकर रन आउट हुए. इसकी अगली ही गेंद पर रवितेजा मॉर्कल की गेंद का शिकार बने. उन्होंने 40 रन बनाए. तब तक दोनों अपनी टीम को 134 के स्कोर पर पहुंचा चुके थे. आख़िरी ओवर में शाहिद अफ़रीदी का विकेट बालाजी ने लिया. डेकन चार्जर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 147 ही बना पाई. चेन्नई की पारी चेन्नई की पारी शुरु की पार्थिव पटेल और स्टीफ़न फ्लेमिंग ने. फ़्लेमिंग चौथे ओवर में विजयकुमार की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. फिर पटेल और सुरेश रैना के बीच कुछ देर कुछ साझेदारी चली. पटेल 20 रन बनाकर सर्वेश कुमार की गेंद का शिकार बने. इसके बाद रैना का साथ देने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. दोनों ने मिलकर जल्दी-जल्दी रन बटोरने शुरु कर दिए. डेकन चार्जर्स के गेंदबाज़ों की कोशिशों के बावजूद दोनों ने अच्छी साझेदारी की. धोनी आख़िरकर सोलहवें ओवर में 37 रन बनाकर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हुए. उस समय चेन्नई का स्कोर था 115 रन. लेकिन इस बीच रैना मैदान पर टिके हुए थे. अंत में मुकाबला नज़दीकी हो गया था. आख़िरी ओवर में चेन्नई को जीतने के लिए सात रन बनाने थे.लेकिन रैना ने शानदार छक्का जड़कर चेन्नई की जीत सुनिश्चित कर दी. इस तरह चेन्नई ने चार गेंद रहते ये अहम मैच सात विकेट से जीत लिया. रैना 54 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और डेल्ही डेयरडेविल्स की टीमें पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत26 मई, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को हराया25 मई, 2008 | खेल की दुनिया दादा ने नाइट राइडर्स को जीत दिलाई25 मई, 2008 | खेल की दुनिया क्लाइमैक्स से ग़ायब हुए किंग खान24 मई, 2008 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल का बुलबुला फट जाएगा?23 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||