|
राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जयपुर में सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुक़ाबले में पाँच विकेट से हरा दिया है. मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 145 रन बनाए थे पर इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद तक खेलकर राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल कर ली. अंतिम ओवर का खेल तो खासा रोमांचक रहा क्योंकि राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. पर नीरज पटेल की शानदार सधी बल्लेबाज़ी से जीत का सेहरा राजस्थान रॉयल्स को मिल गया. नीरज पटेल ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाए और नाबाद रहे. यह मैच मुंबई इंडियंस के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें जीत से उनके सेमीफ़ाइनल में पहँचने का रास्ता साफ़ होना था. हालांकि अभी भी गुंजाइश ख़त्म नहीं हुई है. अब अगर चेन्नई की टीम मंगलवार का मैच हार जाए और बुधवार को मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स को हरा दें तभी उनको सेमीफ़ाइनल में जगह मिल सकती है. मुंबई इंडियंस की हार का लाभ मिला है दिल्ली की टीम को और उनका सेमीफ़ाइनल का रास्ता साफ़ हो गया है. इंडियंस की पारी राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर मुंबई से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी.
दोनों ने पहली विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. जयसूर्या 38 के स्कोर पर सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही त्रिवेदी ने सचिन को भी अपना शिकार बनाया. सचिन ने 34 गेंदों में 30 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा केवल तीन रन बनाकर वॉर्न की गेंद पर आउट हुए. अभिषेक नायर इस बीच स्थिति को संभाले हुए थे. वे 25 के स्कोर पर सोहेल तनवीर के गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर था चार विकेट पर 104 रन. अभिषेक के जाने के बाद मुंबई की पारी बिखर गई. शॉन पोलोक तनवीर का अगला शिकार बने-वो भी बिना खाता खोले. इसके बाद तनवीर ने मनीष पांडे (तीन रन) का विकेट चटकाया. ये मुंबई का छठा विकेट था. इस पर भी तनवीर का मन नहीं भरा. उन्होंने आठ के स्कोर पर डवेन स्मिथ को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया. इस तरह आख़िरी क्रम के बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी ढेर हो गए. योगेश टकावले ने ज़रूर अंतिम ओवर में बड़े शॉट लगाकर मुंबई के लिए अहम रन जुटाए. उन्होंने आख़िरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया, तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अगली तीन गेंदों पर चौके जड़े. टकावले 24 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को हराया25 मई, 2008 | खेल की दुनिया क्लाइमैक्स से ग़ायब हुए किंग खान24 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान ने चेन्नई को हराया24 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेक्कन को हराया23 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स का सपना धुला22 मई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे वार्न21 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||