|
नाइट राइडर्स का सपना धुला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में गुरुवार को होने वाले मैच को बारिश ने धो दिया है. हालांकि मैच न हो पाने के कारण दिल्ली डेयर डेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक-एक अंक दे दिए गए हैं. लेकिन इसकी वजह से दिल्ली डेयरडेविल्स का सेमीफ़ाइनल में पहुँचने का रास्ता और कठिन हो गया है और शाहरुख़ ख़ान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की संभावनाएँ समाप्त हो गई दिखती हैं. उल्लेखनीय है कि अंकों के आधार पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इलेवन पहले ही सेमीफ़ाइनल में जगह बना चुके हैं. अंकों का खेल उत्तर भारत में मौसम की ख़राबी की वजह से पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और इसने आईपीएल के कुछ मैंचों पर असर डाला है. लेकिन गुरुवार की बारिश ने कई उलटफेर कर दिए हैं. मैच से पहले दिल्ली डेयर डेविल्स 12 अंकों के साथ पाँचवें स्थान पर थे लेकिन इस मैच के एक अंक ने उसे मुंबई की जगह चौथे स्थान पर ला दिया है. अब मुंबई और दिल्ली का मैच दिलचस्प हो जाएगा. लेकिन दिल्ली की टीम सेमीफ़ाइनल में तभी पहुँच पाएगी जब चेन्नई और मुंबई अपने अगले सारे मैच हार जाएँ. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस मैच के धुलने से पहले सेमीफ़ाइनल में पहुँचने का एक मौक़ा था कि एक तो वह इस मैच सहित सभी मैच जीत जाते. साथ ही चेन्नई और डेयर डेविल्स अपने सारे मैच हार जाते. लेकिन अब यह संभावना ख़त्म हो गई है. वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने बीबीसी से चर्चा करते हुए कहा, "अब तक के प्रदर्शनों और अंक तालिका को देखकर लगता है कि राजस्थान और पंजाब के अलावा चेन्नई और मुंबई की टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाएँगीं." शुक्रवार को मोहाली में पंजाब किंग्स इलेवन और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुक़ाबला होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन जीते21 मई, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ मुंबई चौथे स्थान पर पहुँची18 मई, 2008 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने का संघर्ष18 मई, 2008 | खेल की दुनिया डकवर्थ लुइस के तहत चेन्नई जीता18 मई, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर की हार का सिलसिला जारी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को मात दी15 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||