|
बंगलौर की हार का सिलसिला जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को हुए एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसे बुरी तरह मात दी. पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बंगलौर की टीम नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी. दस मैचों में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की ये आठवीं हार है. जबकि इसके उलट राजस्थान रॉयल्स ने अपनी आठवीं जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में 16 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बनाए रखा है. बंगलौर की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. ग्रैम स्मिथ, शेन वॉटसन और स्वप्निल असनोदकर ने बल्ले से कमाल दिखाया तो सोहेल तनवीर, मुनाफ़ पटेल और शेन वॉर्न ने शानदार गेंदबाज़ी की. पारी बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की ओर से कप्तान राहुल द्रविड़ ने ही अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने सिर्फ़ 36 गेंद पर 75 रन बनाए और नाबाद भी रहे. लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई.
टॉस जीतकर बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले फ़ील्डिंग चुनी. लेकिन उनका ये फ़ैसला ग़लत साबित हुआ. क्योंकि ग्रैम स्मिथ और स्वप्निल असनोदकर ने धमाकेदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए उन्होंने 109 रन जोड़े. असनोदकर 44 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ग्रैम स्मिथ और शेन वॉटसन ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 197 रन तक ले गए. ग्रैम स्मिथ 75 रन बनाकर नाबाद रहे तो शेन वॉटसन ने सिर्फ़ 28 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली. जवाब में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम शुरू से ही दबाव में नज़र आई. उसके तीन विकेट सिर्फ़ पाँच रन पर ही गिर गए थे. मिसबाहुल हक़ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कैलिस ने 20 और कैमरुन व्हाइट ने 10 रन बनाए. इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दोहरे अंक में नहीं पहुँच पाया. सोहेल तनवीर और शेन वॉर्न ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मुनाफ़ पटेल को दो विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल में खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट17 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवी जीत16 मई, 2008 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को मात दी15 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'शाहरुख़ और सौरभ बहुत दोस्ताना हैं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'जयपुर में होने वाले मैच में बदलाव नहीं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को हराया14 मई, 2008 | खेल की दुनिया कोलकाता टीम के खिलाड़ी होटल से बाहर13 मई, 2008 | खेल की दुनिया शोएब का जादू चला, नाइट राइडर्स जीते13 मई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||