|
आईपीएल में खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) ने भारत में चल रही ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में यदाकदा खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट करने की घोषणा की है. डोपिंग टेस्ट यानी नशीली दवा या प्रतिबंधित दवा लेने के लिए किया जाने वाला टेस्ट. अधिकारियों ने कहा है कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (डब्लूएडीए) की एक टीम पहले ही भारत पहुँच चुकी है और शनिवार से परीक्षण की शुरुआत हो जाएगी. आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. माना जा रहा है कि पाकिस्तान मीडिया में छपी इन ख़बरों के बाद आईपीएल ने यह क़दम उठाने की घोषणा की है कि शोएब अख़्तर से मुंबई एयरपोर्ट पर बहुत सारे सिरींज लेकर जाने के लिए पूछताछ की गई थी. हालांकि सामान के साथ सिरींज ले जाने के लिए कारण बताते हुए शोएब अख़्तर ने साफ़ किया था कि उन्हें मधुमेह या डायबिटीज़ है इसलिए वे इसे अपने साथ रखते हैं. नियमों के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी प्रतिबंधित दवा लेने के लिए दोषी पाया जाता है तो पहली बार उस पर दो सालों का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. दूसरी बार यदि किसी को प्रतिबंधित दवा लेने का दोषी पाया जाता है तो आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें ये कॉरपोरेट कल्चर का क्रिकेट है...10 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल: खेल नहीं, विवाद बनीं सुर्खियाँ03 मई, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया विशुद्ध मनोरंजन है आईपीएल मैच देखना20 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईसीएल की देन है आईपीएल17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||