|
डकवर्थ लुइस के तहत चेन्नई जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन रन से हरा दिया. बारिश के कारण मैच बुरी तरह प्रभावित हुआ और डकवर्थ लुइस नियमों के तहत फ़ैसला करना पड़ा. कोलकाता नाइड राइडर्स ने पाँच विकेट पर 149 रन बनाए थे. बदले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ ओवर में 55 रन ही बनाए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. डकवर्थ लुइस के अनुसार चेन्नई को विजयी घोषित कर दिया गया. कोलकाता नाइड राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. टीम की शुरुआत ख़राब रही. नतिनी ने तीसरे ही ओवर में मोहम्मद हफ़ीज़ का विकेट चटका लिया और फिर पाँचवे ओवर में कप्तान सौरभ गांगुली को चलता किया. गांगुली केवल दो रन बना पाए. उस समय टीम का स्कोर था दो विकेट पर 28 रन. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट्ट एक छोर पर डटे हुए थे. उन्होंने देबब्रत दास के मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. देबब्रत ने भी मुरलीधरन के गेंदों पर दो छक्के जड़े. गांगुली को आउट करने के बाद जब नतिनी दोबरा गेंदबाज़ी करने लौटे तो एक के बाद एक दो विकेट लगातार लिए और है-ट्रिक किया. देबब्रत 32 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट नतिनी की गेंद पर आउट हुए और इसके तुरंत बाद नतिनी ने 114 के कुल स्कोर पर ही डेविड हसी को आउट कर दिया. वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तब तक सलमान बट्ट और देबब्रत दास ने मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन तक पहुँचा दिया था लेकिन इसके बाद कोलकाता की टीम बिखरने लगी.
शानदार पारी खेल रहे सलमान बट्ट 73 के निजी स्कोर पर 18वें ओवर में बालाजी का शिकार बने. अंत में आए लक्ष्मी शुक्ला और वृद्धिमान साहा ने कुछ रन जोड़े. कुल 20 ओवरों में कोलकाता की टीम पाँच विकेट के स्कोर पर केवल 149 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नतिनी ने चार और बालाजी ने एक विकेट लिया. जवाबी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे पार्थिव पटेल और स्टीफ़न फ़्लेमिंग. दोनों ने आते ही तेज़ी से रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आठ ओवर में कुल 55 के स्कोर पर खेल रही थी. लेकिन इसी बीच मौसम ख़राब हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू ही नहीं हो पाया. मैच का फ़ैसला करने के लिए डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया जिसके मुताबिक 150 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बिना नुकसान के 55 रन बनाकर तीन रन से आगे चल रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से विजेता घोषित कर दिया गया. इस मैच से मिले दो अंकों की बदौलत अब उसके 14 अंक हो गए हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैचों से 10 अंक है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर की हार का सिलसिला जारी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब विजयी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवी जीत16 मई, 2008 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को मात दी15 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को हराया14 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||