|
बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब विजयी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में खेले गए बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में पंजाब की टीम ने दिल्ली को छह रनों से हरा दिया. इस मैच में डकवर्थ लुइस नियमों की मदद लेनी पड़ी. डेयरडेविल्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. बारिश से प्रभावित मैच को 11 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था. दिल्ली की टीम ने सहवाग के 26 गेदों पर धुआँधार 51 रनों की बदौलत 11 ओवरों में 118 रन बनाए. लेकिन डकवर्थ लुइस नियमों के तहत पंजाब की टीम को आठ ओवरों में 88 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आराम से हासिल कर लिया और 94 रन बना डाले औऱ छह रनों से मैच जीत लिया. जीवनदान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सहवाग औऱ गंभीर ने तेज़ी से रन बटोरे. दोनो को शुरुआती ओवरों में जीवनदान भी मिला. श्रीसंत की गेंद पर युवराज सिंह ने सहवाग का कैच छोड़ा. उधर दूसरी तरफ़ वीआरवी सिंह गंभीर के कैच को नहीं लपक पाए. दोनो ही बल्लेबाज़ों ने इन मौकों का फ़ायदा उठाया. गौतम गंभीर ने सहवाग का साथ दिया और 28 गेदों पर 40 रन जोड़े, मगर रोमेश पवार ने गंभीर को बोल्ड कर दिया. जवाब पंजाब की टीम ने भी अपने जवाब में कोई कसर नहीं छोड़ी औऱ आतिशी बल्लेबाज़ी की. युवराज सिंह, जयवर्धने और पॉमर्सबैक की बल्लेबाज़ी की मदद से पंजाब की टीम ने आठ ओवरों में 94 रन बनाए. जयवर्धने ने 17 बॉलों पर 36 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके मारे और दो छक्का लगाया. युवराज सिंह ने अपने 23 रन आठ बॉलों पर पूरे किये. उन्होंने तीन छक्का और एक चौका लगाया. डकवर्थ लुइस के नियमों के मुताबिक पंजाब की टीम को आठ ओवरों में 88 रन बनाने थे, लेकिन ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की बदौलत उन्होंने 94 रन बना डाले औऱ छह रनों से यह मैच जीत लिया. इससे पहले दिल्ली की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की औऱ आठ ओवर और एक बॉल में 94 रन बना लिए, लेकिन तभी बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. उस वक्त सहवाग अपने टॉप फ़ार्म में नज़र आ रहे थे. सहवाग ने अपने पचास रन सिर्फ़ 23 बॉलों में पूरे कर लिए. लेकिन उनकी यह मेहनत टीम को कामयाबी दिलाने में असफ़ल रही. | इससे जुड़ी ख़बरें ये कॉरपोरेट कल्चर का क्रिकेट है...10 मई, 2008 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स से हारे रॉयल चैलेंजर्स12 मई, 2008 | खेल की दुनिया शोएब का जादू चला, नाइट राइडर्स जीते13 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को हराया14 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवी जीत16 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||