|
जीत के साथ मुंबई चौथे स्थान पर पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल ट्वेंटी- 20 के हैदराबाद में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने डेकन चार्जर्स को 25 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार छठी जीत है और उसने प्रतियोगिता में शानदार वापसी की है. इस जीत के बाद वह चौथे स्थान पर पहुँच गई है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सात विकेट पर 178 रन बनाए. इसके जवाब में डेकन चार्जर्स की टीम सात विकेट पर 153 रन ही बना सकी. मैन ऑफ़ द मैच मुंबई इंडियंस के ब्रेवो करार दिए गए. उन्होंने 30 रन बनाए और डेकन चार्जर्स के तीन विकेट भी लिए. डेकन चार्जर्स की तरफ से वेणुगोपाल राव ने शानदार 50 रन बनाए. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. डेकन चार्जर्स शाहिद अफ़रीदी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. शाहिद अफ़रीदी अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं. कप्तान एडम गिलक्रिस्ट भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा भी छह रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि रोहित शर्मा बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले दो मैचों में अपनी टीम को जीत की दहलीज़ तक भी पहुँचा दिया था. इसके बाद वेणुगोपाल राव और रवि तेजा से कुछ उम्मीदें बधीं. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद डेकन चार्जर्स जीत की दौड़ से बाहर हो गया. मुंबई की पारी इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सात विकेट पर 178 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की शुरुआत जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने की. जयसूर्या ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वो 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सचिन ने पारी को संभाला लेकिन वो भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें अफ़रीदी ने आउट किया. लेकिन ब्रेवो और अभिषेक नायर की बदौलत मुंबई इंडियंस 178 रन बनाने में सफल रही. डेकन चार्जर्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें सिर्फ़ दो में जीत हासिल हुई है. जबकि मुंबई इंडियंस अपनी जीत का क्रम जारी रखे हुए है. |
इससे जुड़ी ख़बरें डकवर्थ लुइस के तहत चेन्नई जीता18 मई, 2008 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब विजयी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर की हार का सिलसिला जारी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवी जीत16 मई, 2008 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने डेकन चार्जर्स को मात दी15 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'जयपुर में होने वाले मैच में बदलाव नहीं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने चेन्नई की टीम को हराया14 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||