|
मुंबई का अभियान जीत के साथ ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर में हुए एक तरफ़ा आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को नौ विकेट से शिकस्त दी है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफ़ाइनल से बाहर हो चुकी हैं. ये मुकाबला सिर्फ़ यहां तक सीमित था कि दोनों दल आईपीएल अभियान का समापन जीत के साथ करें. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मुंबई ने मात्र एक विकेट गँवा कर और 12 गेंद रहते हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से जयसूर्या ने 54 रन बनाए. मुंबई ने टॉस जीतकर बंगलौर से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. मैच से प्रभावित इस मैच को 20 की बजाय 18 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था. बंगलौर के लिए शुरुआत मार्क बाउचर और श्रीवत्स गोस्वामी ने की. दोनों ने शुरु में तेज़ी से रन बनाए. लेकिन छठे ओवर में बाउचर फ़र्नांडो की गेंद का शिकार हो गए. बाउचर 18 पर आउट हुए. इसकी अगली ही गेंद पर मिस्बाह आउट हुए, बिना कोई रन बनाए. आठवें ओवर में फ़र्नांडो ने गोस्वामी को भी चलता किया. उन्होंने 20 रन बनाए. कैमरून व्हाइट कुछ जमते नज़र आ रहे थे लेकिन 26 के स्कोर उन्हें ड्वेन स्मिथ ने पविलियन लौटा दिया. इसके बाद एक के बाद एक बंगलौर के बल्लेबाज़ ढेर होते चले गए. विराट कोहली (शून्य), द्रविड़ 11 के स्कोर पर, बालचंद्र अखिल (पाँच रन) और प्रवीण कुमार आठ के स्कोर पर आउट हुए. अंत में केवल विनय कुमार ने कुछ शॉट लगाकर बंगलौर की टीम को 122 के स्कोर पर पहुँचाया. वे 18वें ओवर में 23 के स्कोर पर फ़र्नोंडो की गेंद पर आउट हुए. 18 ओवरों में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने नौ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए. फ़र्नांडो ने चार और ड्वेन स्मिथ ने तीन विकेट लिए. मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी की शुरुआत धमाकेधार तरीके से की. जयसूर्या ने आते से ही ताबड़तोड़ रन जुटाना शुरु कर दिया. उनका साथ दिया सचिन तेंदुलकर ने. बंगलौर के गेंदबाज़ जयसूर्या के सामने असहाय नज़र आए. जयसूर्या ने दनादन चौके और छक्के लगाए. वे 12वें ओवर में 54 के स्कोर पर स्टेन की गेंद का शिकार हुए. उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए. तब तक मुंबई का कुल स्कोर 96 हो चुका था. जयसूर्या के जाने के बाद बाकी का काम पूरा करने में तेंदुलकर और उथप्पा को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. दोनों ने बड़ी आसानी से 16वें ओवर में ही मुंबई को जीत दिलवा दी. मुंबई ने मैच नौ विकेट से जीत लिया. सचिन 40 रन बनाकर और उथप्पा 19 रन बनाकर नाबाद रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई27 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत26 मई, 2008 | खेल की दुनिया दादा ने नाइट राइडर्स को जीत दिलाई25 मई, 2008 | खेल की दुनिया कार्तिक के अर्धशतक ने दिल्ली को जिताया24 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान ने चेन्नई को हराया24 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेक्कन को हराया23 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||