|
कार्तिक के अर्धशतक ने दिल्ली को जिताया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला में आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को दिल्ली डेयर डेविल्स ने पाँच विकट से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने 177 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इसे डेयर डेविल्स ने पाँच विकेट गँवाकर ही हासिल कर लिया. इस जीत में दिनेश कार्तिक के 56 रनों ने अहम भूमिका निभाई जो उन्होंने 32 गेंदों में बनाए. आईपीएल के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए डेयरडेविल्स को जीतना ज़रुरी था और वह उन्होंने कर दिखाया. ख़राब शुरुआत दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही थी क्योंकि 20 रनों के कुल स्कोर पर नेहरा ने वीरेंदर सहवाग को बोल्ड कर दिया था. तब सहवाग आक्रामक मूड में दिख रहे थे और छह गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बना चुके थे. गौतम गंभीर भी बहुत नहीं चल सके और 19 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. धवन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी ग्यारहवें ओवर में चलते बने. तब उनका स्कोर 27 रन था और टीम का स्कोर 89 रन. अगली ही गेंद पर एक और झटका लगा जब स्मिथ ने दिलशान को शून्य पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद कार्तिक और मारूफ़ ने मिलकर टीम की नैया पार लगाई. कार्तिक को इस योगदान के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया. मुंबई की पारी मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर मुंबई से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी. कुल 70 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट सचिन के रूप में गिरा. सचिन 18 रन बनाकर विजयकुमार महेश की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद महेश ने ड्वेन स्मिथ को अपना दूसरा शिकार बनाया. इस बीच जयसूर्या ने उथप्पा के साथ मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज़ों की धुनाई जारी रखी. जयसूर्या आख़िरकर 66 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए. उस समय मुंबई का स्कोर था तीन विकेट पर 112 रन. जयसूर्या के आउट होने के बाद उथप्पा को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज़ पारी में ख़ास योगदान नहीं कर पाया. अभिषेक नायर एक रन और शॉन पोलोक 16 रन ही बना पाए. आख़िरी ओवर में मुंबई इंडियंस को रनों की ज़रूरत थी लेकिन उसके तीन खिलाड़ी इस ओवर में आउट हो गए. महेश ने आख़िरी ओवर की पहली गेंद पर सिद्वार्थ चिटनिस को आउट किया जबकि तीसरी गेंद पर महेश ने पीनल शाह का विकेट लिया. मैच की आख़िरी गेंद पर आंद्रे नील रन आउट हो गए. आख़िरी ओवरों में उथप्पा की बल्लेबाज़ी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 176 का स्कोर खड़ा कर पाई. उथप्पा 46 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से महेश ने चार विकेट लिए. अमित मिश्रा, मारुफ़ और ब्रेट जीवस ने एक-एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें डेयरडेविल्स की रॉयल चैलेंजर्स को मात19 मई, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे वार्न21 मई, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर की टीम 14 रनों से जीती21 मई, 2008 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स सेमीफ़ाइनल में पहुँची20 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेक्कन को हराया23 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||