|
डेयरडेविल्स की रॉयल चैलेंजर्स को मात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल में सोमवार को खेले मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को पाँच विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 154 बनाए थे. डेल्ही डेयरडेविल्स ने ये स्कोर 18.2 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. डेल्ही डेविल्स को कप्तान वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने शानदार शुरुआत की. सहवाग ने 19 गेंदों में 47 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 39 रनों का योगदान दिया. इसके बाद मैदान में उतरे डिविलियर्स ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए. दिलशान को चार रन पर कुंबले ने आउट किया, लेकिन धवन 16 और महरूफ़ 13 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने टीम को जीत दिला दी. रॉयल चैलेंजर्स के 19 वर्षीय श्रीवत्स गोस्वामी की 52 रनों की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच करार दिया गया. डेल्ही डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स की पारी बंगलौर रॉयल चैंलेजर्स के लिए शुरुआत ज़ाक कैलिस और भारत चिपली ने की.
कैलिस ने तेज़ी से रन बनाने शुरु किए. पाँचवें ओवर में मैकग्रा ने भारत चिपली के रूप में बंगलौर का पहला विकेट गिरा दिया. वे केवल दो रन बना सके. अच्छी फ़ॉर्म में दिख रहे कैलिस महरुफ़ की गेंद का शिकार हो बैठे. उन्होंने 21 गेंदों में 25 रन बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ से सबको काफ़ी उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. वे केवल नौ रन बनाकर दिलशान की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी ने आकर स्थिति को संभाला. उन्होंने 42 गेंदों में 52 रनों की तूफ़ानी पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. महरुफ़ ने उन्हें दिलशान की गेंद पर कैच आउट करवाया. श्रीवत्स का ये पहला आईपीएल मैच था. आउट होने से पहले उन्होंने अपनी टीम को चार विकेट के नुकसान पर 102 के स्कोर तक पहुँचा दिया था. इसके बाद कैमरून व्हाइट एक के स्कोर पर रन आउट हुए. बालचंद्र अखिल भी तीन रन बना रन आउट हो गए जबकि प्रवीण कुमार ने केवल दो रन का योगदान दिया. श्रीवत्स के आउट होने के बाद केवल मिस्बाह उल हक़ ने ही कुछ हद तक रन बटोरे. उन्होंने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे. वे नाबाद रहे. निर्धारित 20 ओवरों में बंगलौर की टीम सात विकेट के नुक़सान पर 154 रन ही बना सकी. मैकग्रा और महरुफ़ ने दो-दो विकेट लिए. बंगलौर की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद ख़राब रहा है. जबकि डेल्ही डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल मिला जुला रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ड्रेसिंग रूम में बैठ सकते हैं शाहरुख़'19 मई, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ मुंबई चौथे स्थान पर पहुँची18 मई, 2008 | खेल की दुनिया डकवर्थ लुइस के तहत चेन्नई जीता18 मई, 2008 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब विजयी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर की हार का सिलसिला जारी17 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||