BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मई, 2008 को 09:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बादशाहों' की भिड़ंत दिल्ली डेयरडेविल्स से
वीरेंद्र सहवाग
सहवाग की सबसे बड़ी दिक्कत मध्य क्रम का नहीं चल पाना है
आईपीएल के पहले सेमीफ़ाइनल में आज डेल्ही डेयरडेविल्स का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स से है. शेन वॉर्न का कहना है कि उनकी टीम का फ़ॉर्म बेहतर है.

डेयरडेविल्स का सेमीफ़ाइनल में पहुंचना मुश्किल नज़र आ रहा था लेकिन अंकों के खेल में बाजी उसके हाथ लगी और ऐसा संभव हुआ राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर जीत से.

अब डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग चाहेंगे कि राजस्थान की टीम को धूल चटाकर उस मंजिल की तरफ क़दम बढ़ा दें जिसे हासिल करने का सपना कुछ दिन पहले अधर में लटकता नजर आ रहा था.

इससे पहले दोनों टीमें दो बार आपस में भिड़ चुकी हैं जिसमें पहले मैच में डेयरडेविल्स ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में राजस्थान ने शेन वॉटसन की 74 रनों की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट से बाजी अपने नाम की थी.

वॉर्न की चेतावनी

अपने प्रतिद्वंद्वी पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा है कि ट्वेंटी-ट्वेंटी में कोई भी टीम जीत सकती है लेकिन इस मुक़ाबले में उनकी टीम का फ़ॉर्म बेहतर है.

वॉर्न का कहना है कि उनकी टीम का फ़ॉर्म बेहतर है

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने कहा कि दिल्ली के पास केवल दो-तीन मैच जिताऊ खिलाड़ी ही हैं.

उन्होंने कहा, “इसके उलट हमारे पास ग्रेम स्मिथ, स्वप्निल असनोदकर, यूसुफ़ पठान, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, सोहैल तनवीर और मुनाफ़ पटेल जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं.”

ज़्यादा नामी-गिरामी खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद आईपीएल की बड़ी-बड़ी टीमों को मात देने वाली राजस्थान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

जिन पर होगी नज़र

अनेक विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से सजी दिल्ली डेयरडेविल्स की सफलता की पटकथा मुख्य रूप से गौतम गंभीर ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से लिखी है.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से ग्रेम स्मिथ ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में हैं और वॉर्न के हमवतन शेन वाटसन बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रूख़ पलट सकते हैं.

वाटसन बल्ले और गेंद दोनों से क़हर बरपा सकते हैं

आईपीएल की खोज माने जा रहे आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ़ पठान ने भी नाज़ुक मौकों पर अपनी टीम की नैया पार कराने में मदद की है.

युवा बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा और कामरान अकमल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

दूसरी ओर दिल्ली की बल्लेबाजी मुख्य रूप से गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग के इर्द-गिर्द घूमती है.

इन दोनों के अलावा शिखर धवन ही ऐसे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं जो दबाव में भी घबराते नहीं.

सहवाग की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ऊपरी बल्लेबाज़ी क्रम सस्ते में पैवेलियन लौटने के बाद मध्यक्रम में कोई भी डट कर खेलने वाला खिलाड़ी नहीं है.

टीम के अन्य खिलाड़ी शोएब मलिक, एबी डीविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान और दिनेश कार्तिक अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

ओलिवर कानजीत के साथ विदाई
बायर्न म्युनिख ने मोहन बागान को 3-0 से हराया, ओलिवर कान ने ली विदाई.
शेन वार्नरॉयल्स की जीत
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुक़ाबले में हराया.
जयपुर धमाकाकहाँ गए किंग खान
आईपीएल का बड़ा चेहरा बने शाहरुख़ इसके क्लाइमैक्स से हुए ग़ायब.
आईपीएलआईपीएल एक बुलबुला?
रविकांत सिंह का कहना है कि आईपीएल का बुलबुला जल्दी फट सकता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
दो अहम सिरीज़ में सचिन नहीं
29 मई, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>