|
शाहरुख़ ने मैच देखने से तौबा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी के नियमों से आहत बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान अब आईपीएल के बाकी मैचों में अपनी टीम की हौसला अफ़जाई के लिए मैदान पर नहीं जाएंगे. शाहरुख़ ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भेजे मोबाइल संदेश में लिखा है कि वो आईसीसी की आचार संहिता समझने की कोशिश कर रहे हैं और फिलहाल वे आईपीएल का कोई मैच नहीं देखेंगे. उन्होंने उस घटना की ओर भी इशारा किया है जब ईडन गार्डन पर एक मैच के दौरान आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी अधिकारी ने उन्हें सीमा रेखा के पास खिलाड़ियों के लिए बने 'डग आउट' में जाने से मना कर दिया. शाहरुख़ का कहना है, "आईपीएल, आईसीसी की आचार संहिता का मेरे लिए क्या मायने हैं, मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूँ. जब मैं पूरी तरह समझ लूंगा तब सोचूंगा कि इसे स्वीकार करुँ या नहीं." वो कहते हैं, "तब तक मैं आप लोगों से होटल में मिलूंगा, मीटिंग में रहूँगा लेकिन मैच देखने नहीं आऊंगा." उन्होंने उन ख़बरों का भी खंडन किया है कि वो अपनी टीम के ख़राब प्रदर्शन से निराश हैं, इसीलिए वे स्टेडियम नहीं जा रहे हैं. शाहरुख़ अपने खिलाड़ियों से कहते हैं, "कृपया कभी ये न समझिए कि इसका टीम से कोई लेना देना है. मैं नाइट्स से उसी तरह जुड़ा हूँ जिस तरह अपने बच्चे से. सिर्फ़ मैं तब तक क्लास रुम में नहीं जाऊंगा जब तक कि हेडमास्टर के नियमों को न समझ लूं." उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि कप्तान सौरभ गांगुली, कोच जॉन बुकानन और उनके बीच किसी तरह के मतभेद हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शाहरुख़ और सौरभ बहुत दोस्ताना हैं'14 मई, 2008 | खेल की दुनिया शाहरुख़ असल में खेल से प्यार करते हैं: ईशांत24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शाहरुख़ देंगे चक दे स्पीच17 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आईपीएल में बात नहीं बनी तो....30 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नंबरों के खेल में आमिर और शाहरुख़13 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||