|
बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शारजाह में इंग्लैंड की तरफ़ से आयोजित होने वाली चैम्पियंस लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने ये बात इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी को बता दी है. बोर्ड ने बीसीसीसाई को न्यौता भेजा था. इंग्लैंड अक्तूबर में ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग करवा रहा है. ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग को लेकर भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड में तनातनी चल रही है. एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने कहा था कि वो भारत में अपनी चैम्पियंस लीग करवाएगा और अगर इंग्लैंड उसकी शर्तें नहीं मानता तो उसे प्रतियोगिता से बाहर रखा जाएगा. और अब सोमवार को बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता भी ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने कहा है कि वो इंग्लैंड को उसकी चैम्पियंस लीग के लिए शुभकामनाएँ देता है लेकिन वो उसका आमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकता. दोनों ही बोर्ड ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग के अपने-अपने संस्करण आयोजित करवाने पर अड़े हैं. दोनों का दावा है कि ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ़्रीकी बोर्ड उनके साथ हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध, लाभ में हिस्सेदारी आदि को लेकर तनाव चल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत और इंग्लैड के बोर्ड में तनातनी22 जून, 2008 | खेल की दुनिया शुरू हो रहा है आईसीएल का सफ़र30 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया आईसीएल के जवाब में आईपीएल13 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 क्रिकेट का जिन्न19 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का 'ड्रीम फ़ाइनल'23 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया 'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'24 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||