|
डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
18 महीनों का वनवास झेलने के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एक बार फिर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी को 27 मतों से हराकर डालमिया ने यह चुनाव जीता. जगमोहन डालमिया को 71 और प्रसून मुखर्जी को 44 मत मिले. बीबीसी के कोलकाता संवाददाता सुबीर भौमिक का कहना है कि प्रसून मुखर्जी को न तो पिछली बार की तरह मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य का खुला समर्थन था न उनकी सरकार का और न भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शरद पवार इस बार उनका वैसा साथ दे रहे थे. ऐसे में माहौल बना हुआ था कि प्रसून मुखर्जी हार जाएँगे और हुआ भी वैसा भी. पिछली बार तो बुद्धदेब मुखर्जी ने जगमोहन डालमिया का खुला विरोध करते हुए उन्हें 'अशुभ शक्तियाँ' कहा था. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर प्रसून मुखर्जी को पिछली बार बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार का भी खुला साथ मिला था क्योंकि तब वे हर हाल में डालमिया को रोकना चाहते थे. लेकिन रिज़वानुर्हमान की कथित हत्या के मामले में प्रसून मुखर्जी की बदनामी के बाद उन्हें कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है और अब वे किसी नामालूम से पद पर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इस बार उन्हें पिछली बार जैसा समर्थन नहीं मिला और वे हार गए. बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख रहे डालमिया 15 से अधिक वर्षों तक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें डालमिया गिरफ़्तार, ज़मानत पर छूटे26 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया पर हेराफेरी का आरोप24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया का सीएबी से इस्तीफ़ा27 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया जगमोहन डालमिया पाँच वोटों से जीते30 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया डालमिया को अपने घर में ही चुनौती21 जून, 2006 | खेल की दुनिया 'अनियमितताओं' पर डालमिया से सवाल21 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल की दुनिया डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||