BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 अगस्त, 2008 को 11:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की बढ़त 237 रन की हुई
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने 74 रनों की पारी खेली
गॉल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने श्रीलंका पर 237 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी पारी में 200 रन पर उसके चार विकेट गिर गए हैं.

इस समय सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पिच पर हैं. भारत की ओर से गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 74 रन बनाए.

सहवाग ने 50, राहुल द्रविड़ ने 44 और सचिन तेंदुलकर ने 31 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दो विकेट चमिंडा वास को मिले. जबकि मुरलीधरन और मेंडिस ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले पहली पारी में भारत के 329 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 292 रन बनाकर आउट हो गई. भज्जी ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और छह विकेट लिए.

कप्तान अनिल कुंबले ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और तीन विकेट हासिल किए. श्रीलंका की ओर से कप्तान महेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. कुमार संगकारा ने 68 और वर्नपुरा ने 66 रनों की पारी खेली.

श्रीलंकाई पारी

तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय श्रीलंका का स्कोर था पाँच विकेट के नुक़सान पर 215 रन. कप्तान महेला जयवर्धने और प्रसन्ना जयवर्धने ने अच्छी साझेदारी की.

हरभजन सिंह ने छह विकेट चटकाए

इनकी भी साझेदारी तोड़ी हरभजन सिंह ने. पहले आउट हुए प्रसन्ना जयवर्धने. उन्होंने 24 रन बनाए. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई.

इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाया. दूसरे छोर से कप्तान महेला जयवर्धने ज़रूर डटे रहे.

कप्तान आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 86 रन बनाए. हरभजन सिंह ने छह विकेट मिले जबकि अनिल कुंबले को तीन विकेट मिले. ज़हीर ख़ान को एक विकेट मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष
30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
भारत पारी और 239 रन से हारा
26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>