|
भारत की बढ़त 237 रन की हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गॉल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने श्रीलंका पर 237 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी पारी में 200 रन पर उसके चार विकेट गिर गए हैं. इस समय सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पिच पर हैं. भारत की ओर से गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. सहवाग ने 50, राहुल द्रविड़ ने 44 और सचिन तेंदुलकर ने 31 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दो विकेट चमिंडा वास को मिले. जबकि मुरलीधरन और मेंडिस ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में भारत के 329 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 292 रन बनाकर आउट हो गई. भज्जी ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की और छह विकेट लिए. कप्तान अनिल कुंबले ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और तीन विकेट हासिल किए. श्रीलंका की ओर से कप्तान महेला जयवर्धने ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. कुमार संगकारा ने 68 और वर्नपुरा ने 66 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई पारी तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय श्रीलंका का स्कोर था पाँच विकेट के नुक़सान पर 215 रन. कप्तान महेला जयवर्धने और प्रसन्ना जयवर्धने ने अच्छी साझेदारी की.
इनकी भी साझेदारी तोड़ी हरभजन सिंह ने. पहले आउट हुए प्रसन्ना जयवर्धने. उन्होंने 24 रन बनाए. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाया. दूसरे छोर से कप्तान महेला जयवर्धने ज़रूर डटे रहे. कप्तान आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 86 रन बनाए. हरभजन सिंह ने छह विकेट मिले जबकि अनिल कुंबले को तीन विकेट मिले. ज़हीर ख़ान को एक विकेट मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में भारत31 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया डालमिया फिर बने सीएबी के अध्यक्ष30 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने ईसीबी का न्यौता ठुकराया29 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत में होगी ट्वेन्टी-20 चैम्पियंस लीग 28 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया 'मुरलीधरन और मेंडिस से निपटना ज़रूरी'27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारत पारी और 239 रन से हारा26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||