BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 जुलाई, 2008 को 11:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्मी पर्दे पर जलवा दिखाएँगे सचिन
सचिन
सचिन जल्द ही एक फ़िल्म में छोटा सा रोल करने वाले हैं
क्रिकेट मैदान पर तो आपने उनका जलवा देखा ही है, अब फ़िल्मी पर्दे पर भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जौहर देखने के लिए तैयार रहें.

सचिन तेंदुलकर एक हिंदी फ़िल्म विघ्नहर्ता श्री सिद्धिविनायक में जल्द ही छोटे से रोल में नज़र आएँगे. ये फ़िल्म गणेशजी पर आधारित है.

इस फ़िल्म में सचिन ख़ुद अपना ही रोल निभाने वाले हैं.

फ़िल्म के निर्माण से जुड़ी कंपनी के राजीव सिंघवी कहते हैं, "सचिन एक छोटा सा रोल करेंगे- या तो किसी गाने में या किसी दृश्य में."

फ़िल्म के निर्देशक यशवंत इंगले ने बीबीसी संवाददाता दुर्गेश उपाध्याय से बातचीत में बताया, "सिद्धिविनायक मंदिर से जुडी पाँच-छह सह घटनाओं को जिन्हें मंदिर के ट्रस्ट ने अपनी मंज़ूरी दी है उसे समेटकर हम इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं. लेकिन हम इन घटनाओं को अंधविश्वास के तौर पर नहीं बल्कि वैज्ञानिक तरीके से फिल्म में दिखाएँगे."

 सिद्धिविनायक मंदिर से जुडी पाँच-छह सह घटनाओं को जिन्हें मंदिर के ट्रस्ट ने अपनी मंज़ूरी दी है उसे समेटकर हम इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं.लेकिन हम इन घटनाओं को अंधविश्वास के तौर पर नहीं बल्कि वैज्ञानिक तरीके से फिल्म में दिखाएंगे
यशवंत इंगले

सचिन के बारे में पूछे जाने पर यशवंत कहते हैं, "सचिन सिद्धिविनायक के बहुत बड़े भक्त हैं. जब हमने उनसे इस फ़िल्म में काम करने के लिए पूछा तो वो झट से तैयार हो गए. फ़िल्म में सचिन के अलावा फ़िल्मी दुनिया के कुछ और सितारे छोटी छोटी भूमिकाओं में नज़र आएँगे."

यशवंत ने बताया कि गोविंदा, श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार भी छोटी भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

तेंदुलकर के कार्यालय ने पुष्टि की है कि श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद सचिन फ़िल्म की शूटिंग करेंगे.

राजीव सिंघवी ने बताया कि इसके लिए सचिन ने कोई फ़ीस भी नहीं ली है.

फ़िल्म का निर्माण सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट कर रहा है. ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष माएकर कहते हैं, "सचिन मंदिर में बरसों से आते रहे हैं और अपनी श्रद्धा जताने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ते."

इस फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने शुरु होगी और कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी इसमें अपनी आवाज़ देंगे.

भारतीय टीम के क्रिकेट दौरे के तहत सचिन तेंदुलकर इन दिनों श्रीलंका में हैं.

सचिन तेंदुलकरएक अधूरी ख़्वाहिश
सचिन तेंदुलकर के करियर में एक अधूरा सपना है जिसे वे पूरा करना चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जीवन के 35वें पायदान पर सचिन
24 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'सपना, जो अब तक न हुआ अपना'
06 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>