BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 जुलाई, 2008 को 17:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर चंद्रपॉल
शिवनारायण चंद्रपॉल
चंद्रपॉल की अच्छी बल्लेबाज़ी टीम को जिता नहीं पाई है
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर पहुँच गए हैं.

श्रीलंका के कुमार संगकारा एक स्थान नीचे खिसकर दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. भारत के ख़िलाफ़ कोलंबो में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान संगकारा अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए थे.

श्रीलंका की टीम पहले टेस्ट में विजयी रही थी और उसने भारत को पारी से हराया था. लेकिन इस टेस्ट में कुमार संगकारा ने सिर्फ़ 12 रन ही बनाए थे.

संगकारा के ख़राब प्रदर्शन का लाभ मिला है वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल को और वे अब पहले नंबर पर पहुँच गए हैं. अपने करियर में पहली बार चंद्रपॉल आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँचे हैं.

पिछले 12 महीनों के दौरान ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के ख़िलाफ़ चंद्रपॉल का औसत 91 रहा है. हालाँकि ये अलग बात है कि उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज़ की टीम आठ में से पाँच टेस्ट मैच हार गई थी.

फ़ासला

चंद्रपॉल भले ही नंबर वन स्थान पर पहुँच गए हैं. लेकिन संगकारा और चंद्रपॉल में अंकों का इतना कम अंतर है कि दूसरे टेस्ट में अगर संगकारा चल निकले तो फिर नंबर वन स्थान पर उनका क़ब्ज़ा ही हो जाएगा.

संगकारा दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं

लेकिन वे नहीं चले तो उनकी रैंकिंग और गिर सकती है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू हो रहा है.

श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने तीन पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुँच गए हैं. भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी.

जयवर्धने के साथी खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान, थिलन समरवीरा और मलिंडा वर्नपुरा ने भी अच्छे प्रदर्शन से रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारी है.

दिलशान सात पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुँचे हैं जबकि समरवारा आठ स्थान ऊपर चढ़ते हुए 37वें नंबर पर पहुँच गए हैं. वर्नपुरा ने 27 पायदान की उछाल मारी है और वे 48वें नंबर पर पहुँचे हैं.

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. वीवीएस लक्ष्मण को छोड़कर सभी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग नीचे ही गिरी है.

भारतीय कमज़ोर

वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी स्थिति सुधारी है और वे अब वे 18वें नंबर पर पहुँच गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में 27 और 12 रनों की पारी खेली और अब वे एक स्थान नीचे गिरकर 15वें नंबर पर पहुँच गए हैं.

सचिन तेंदुलकर 15वें स्थान पर हैं

वीरेंदर सहवाग और सौरभ गांगुली तो टॉप-20 से भी बाहर हो चुके हैं. सहवाग इस समय 21वें और गांगुली 24वें स्थान पर हैं.

टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में मुरलीधरन शीर्ष स्थान पर हैं. रैंकिंग में वे 900 अंक तक पहुँच गए हैं, जो काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है. सिर्फ़ 19 खिलाड़ी ही अभी तक 900 अंक तक पहुँच पाए हैं.

भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में मुरलीधरन ने कुल 11 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

अपने पहले टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले श्रीलंका के अजंता मेंडिस आईसीसी रैंकिंग में 51वें नंबर पर पहुँच गए हैं. बल्लेबाज़ों की तरह भारतीय गेंदबाज़ों के लिए भी बुरी ख़बर है.

अनिल कुंबले, ज़हीर ख़ान और हरभजन सिंह- तीनों की रैंकिंग गिरी है. कुंबले नौवें, ज़हीर ख़ान 16वें और हरभजन सिंह 18वें नंबर पर पहुँच गए हैं.

ऑलराउंडर की रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका के ज़ाक कैलिस पहले नंबर पर बने हुए हैं. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी दूसरे नंबर पर हैं.

मुरलीधरनभारत बुरी तरह हारा
कोलंबो टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ मुरलीधरन और मेंडिस के आगे पस्त हुए...
चैम्पियंस ट्रॉफ़ीपाकिस्तान ही मेज़बान
सितंबर में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पाकिस्तान ही करेगा.
हरभजन सिंहमुरली है असली चुनौती
भज्जी ने कहा मेंडिस काफ़ी प्रतिभावान हैं पर भारत को असली चुनौती मुरली देंगे.
बीसीसीआईबीसीसीआई का इनकार
इंग्लैंड के दौरे के समय मैच स्थलों के चयन पर आपत्ति को ठुकराया दिया गया है.
अनिल कुंबलेटेस्ट है असली चुनौती
कुंबले ने कहा ट्वेन्टी-20 अपनी जगह पर असली चुनौती टेस्ट क्रिकेट ही है.
आसिफ़'उल्लंघन नहीं किया'
बीसीसीआई ने कहा आसिफ़ का नाम बताना निर्दशों का उल्लंघन नहीं है.
धोनीमहिलाओं से दूर..
महिला प्रशंसकों से निपटने के लिए धोनी के आसपास रहेंगी महिला कमांडो.
इससे जुड़ी ख़बरें
'चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पर कोई असर नहीं'
27 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
भारत पारी और 239 रन से हारा
26 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी
24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
नए नियम के तहत कुंबले की चुनौती
24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>