|
पाकिस्तान ही करेगा मेज़बानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल सितंबर में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी पाकिस्तान ही करेगा. सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की मेज़बानी पर सवाल उठ रहे थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला हुआ. इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर सवाल उठाए थे. दुबई में गुरुवार को हुई बैठक में यह भी फ़ैसला हुआ कि एक कार्यदल का गठन किया जाएगा, जो सुरक्षा मामलों पर पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान स्थित देशों के दूतावास के साथ संपर्क में रहेगी. साथ ही यह कार्यदल यह भी सुनिश्चित करेगा कि आईसीसी की सुरक्षा विशेषज्ञों की टीम की सलाह को प्रभावी तरीक़े से लागू किया जा सके. कार्यदल इस कार्यदल में आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन, बीसीसीआई प्रमुख शरद पवार, आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट, आईसीसी के प्रमुख सलाहकार इंद्रजीत सिंह बिंद्रा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नसीम अशरफ़, आईसीसी के स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार और टूर्नामेंट के प्रसारक ईएसपीन-स्टार स्पोर्ट्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
आईसीसी ने पहले ही एक सुरक्षा विशेषज्ञों की एक टीम गठित की थी, जिसने पाकिस्तान जाकर वहाँ की स्थितियों की समीक्षा की थी. ऑस्ट्रेलिया के रेग डिकेसन की अगुआई में इस विशेषज्ञ दल ने हाल ही में कराची, लाहौर और रावलपिंडी का दौरा किया. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का वादा किया और अपना पक्ष रखा. इस साल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 11 से 28 सितंबर तक पाकिस्तान में खेली जाएगी. पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने अपना पक्ष रखते हुए यह भी कहा था कि हाल ही में एशिया कप का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें नए नियम के तहत कुंबले की चुनौती24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया दूसरा दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के नाम24 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया मेंडिस ही एकमात्र ख़तरा नहीं हैं: द्रविड़21 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में धोनी दूसरे नंबर पर07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया अगले टेस्ट में निपटा देंगे मेंडिस को: धोनी07 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया रावलपिंडी एक्सप्रेस को हरी झंडी04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||