BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जुलाई, 2008 को 10:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशिया कप पर श्रीलंका का क़ब्ज़ा
अजंता मेंडिस
अजंता मेंडिस ने 13 रन देकर छह विकेट लिए
कराची में हुए फ़ाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 100 रन से हराकर एशिया कप का ख़िताब जीत लिया है. श्रीलंका ने चौथी बार ये ख़िताब जीता है.

इससे पहले श्रीलंका की टीम 1986, 1997 और 2004 में एशिया कप जीत चुकी है. फ़ाइनल में हुए इस मैच में भारत को जीत के लिए 274 रनों की आवश्यकता थी.

लेकिन भारत की पूरी टीम 40वें ओवर में 173 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका की जीत के हीरो रहे अतंजा मेंडिस जिन्होंने आठ ओवर में 13 रन देकर छह विकेट लिए.

अजंता मेंडिस ने वीरेंदर सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, इरफ़ान पठान और आरपी सिंह को पवेलियन पहुँचाया.

जयसूर्या ने शानदार शतक लगाया

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गौतम गंभीर सिर्फ़ छह रन बनाकर चमिंडा वास की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन वीरेंदर सहवाग जमे रहे. उन्होंने अपने अंदाज़ में स्ट्रोक्स भी लगाए.

सुरेश रैना के साथ मिलकर सहवाग ने भारतीय पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन पहले सहवाग 60 रन बनाकर आउट हुए और फिर युवराज सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया. एक छोर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. रॉबिन उथप्पा ने 20 रन बनाकर कुछ देर तक कप्तान का साथ निभाया.

महेंद्र सिंह धोनी 49 रन बनाकर आउट हुए. अजंता मेंडिस ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने छह विकेट लिए हैं जबकि चमिंडा वास को दो और मुरलीधरन को एक विकेट मिला है.

सहवाग ने 60 रनों की पारी खेली

इस फ़ाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा हथा.

जयसूर्या के शानदार शतक और दिलशान के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में सफलता पाई.

श्रीलंका की टीम 49.5 ओवर में 273 रन बनाकर आउट हो गई. टॉस जीतकर भारत ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. लेकिन श्रीलंका की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही.

एक समय उसके चार विकेट सिर्फ़ 66 रन पर गिर गए थे. ईशांत शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से श्रीलंकाई खिलाड़ियों की नाम में दम कर दिया था.

संगकारा चार रन पर, जयवर्धने 11 रन पर, कपूगेदरा पाँच रन पर और चमरा सिल्वा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.

शानदार पारी

लेकिन सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे सनत जयसूर्या ने संयम के साथ-साथ आक्रमण जारी रखा. उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान के साथ मिलकर श्रीलंका को मुश्किल से उबारा.

ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए

साथ ही भारतीय गेंदबाज़ों की भी जम कर धुलाई की. उन्होंने सिर्फ़ 79 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. लेकिन वे 125 रन बनाकर आउट हो गए.

आउट होने से पहले उन्होंने पाँचवें विकेट की साझेदारी में दिलशान के साथ मिलकर 131 रन जोड़े. जयसूर्या के आउट होने के बाद दिलशान भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना अर्धशतक ज़रूर पूरा किया.

वे 56 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए. चमिंडा वास को 19 रन के निजी स्कोर पर आरपी सिंह ने पवेलियन भेजा. नुवान कुलशेखर 29 रन पर नाबाद रहे.

भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 52 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आरपी सिंह को भी तीन विकेट मिले. जबकि इरफ़ान पठान को दो विकेट मिले. सहवाग को एक विकेट मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय बोर्ड और ज़िम्बाब्वे का दंश
05 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे
29 जून, 2008 | खेल की दुनिया
भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने
01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया
02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
शानदार जीत के साथ भारत फ़ाइनल में
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>