|
पाक ने भारत को आठ विकेट से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप में यूनिस ख़ान और मिस्बाह उल-हक़ की शानदार साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेटों से पराजित कर दिया है. युनिस ख़ान ने नाबाद 123 रन बनाए जबकि कप्तान मिस्बाह उल-हक़ ने 70 रनों की पारी खेली और अंत तक क्रीज़ पर जमे रहे. पाकिस्तान ने भारत के 308 रनों का लक्ष्य दो विकेट गँवाकर 46 वें ओवर में ही पूरा कर लिया. पाकिस्तान की पारी सलमान बट और नासिर जमशेद ने शुरू की लेकिन सलमान बट को गौतम गंभीर की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रन आउट कर दिया. सलमान बट ने 36 रन बनाए. उनके बाद नासिर जमशेद का साथ देने यूनिस ख़ान आए. नासिर जमशेद ने 53 रन बनाए थे लेकिन 19 वें ओवर में घायल होने की वजह से उन्हें पेवेलियन लौटना पड़ा. 26 वें ओवर में चावला की गेंद पर मोहम्मद युसूफ़ आउट हो गए और उस समय उन्होंने अपने खाते में सिर्फ़ 20 रन जुटाए थे. इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल-हक़ और युनिस ख़ान मिलकर पाकिस्तान को जीत तक ले गए. दोनों ने 144 रनों की साझेदारी निभाई. भारतीय गेंदबाज़ों को सफलता नहीं मिल सकी और सिर्फ़ चावला ही एक विकेट ले सके. भारतीय पारी इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पचास ओवरों में सात विकेट पर 308 रन बनाए. मैच के अंतिम ओवरों में इरफ़ान पठान ने टीम को 300 रन के पार पहुँचाया. उन्होंने 25 गेंद पर 38 नाबाद रन बनाए. धोनी 76 रन बना कर आउट हुए. धोनी ने अपना अर्धशतक 71 गेंदों में सिर्फ तीन चौके की मदद से बनाया. उधर रोहित शर्मा भी अच्छे फ़ार्म में दिखे और उन्होंने 63 गेंदों में 50 रन बनाए. रोहित शर्मा 58 रन बना कर आउट हुए. एक समय में दस ओवर में 90 रन बना चुकी भारतीय टीम के चार विकेट जल्दी जल्दी गिरे जिसके बाद धोनी और रोहित शर्मा ने पारी संभाली.
तीन विकेट गिरने के बाद पिच पर आए युवराज सिंह ने अच्छे शॉट खेले लेकिन जब लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेंलेगे उन्हें विकेट के पीछे कैच कर लिया गया. युवराज को इफ्तिख़ार अंजुम की गेंद पर सरफ़राज़ अहमद ने कैच किया. उन्होंने 32 गेंद में 37 रन बनाए. भारत का पहला विकेट गिरा गौतम गंभीर के रुप में जिन्होंने 32 गेंदों में 35 रन बनाए. उन्हें इफ्तिख़ार अंजुम की गेंद पर शाहिद आफ़रीदी ने कैच किया. गौतम गंभीर के बाद पिच पर आए सुरेश रैना लेकिन थोड़ी दी देर में वीरेंदर सहवाग को भी पेवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. उन्हें अब्दुल रऊफ की गेंद पर विकेट के पीछे सरफ़राज अहमद ने कैच कर लिया. सहवाग ने 33 गेंदों में 49 रन बनाए. सहवाग ने दो छक्के और छह चौके लगाए. सहवाग के बाद आउट हुए रैना. रैना के पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो मात्र एक रन बना सके. उन्हें अब्दुल रऊफ की गेंद पर सलमान बट ने कैच किया. गंभीर ने सहवाग के साथ शुरुआत करते हुए तेज़ी से रन बनाए और एक समय पांच ओवर में 50 रन बन चुके थे. टॉस भारत ने जीता था और जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक तबीयत ख़राब होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह मिस्बाह-उल-हक को पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया था. इसके पहले भारत ने इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान को क़रारी शिकस्त दी थी. उधर श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को हराकर पहले ही फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. टीमें भारत - महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, पीपी चावला, गौतम गंभीर, एम गोनी, पी कुमार, पीपी ओझा, इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान, एसके रैना, वीरेन्दर सहवाग, ईशांत शर्मा, आरजी शर्मा, आरपी सिंह, आरवी उथप्पा. पाकिस्तान - मिस्बाहुल हक़, अब्दुल रऊफ़, फ़व्वाद आलम, इफ़्तिख़ार अंजुम, मंसूर अमजद, मोहम्मद युसुफ़, नासिर जमशेद, सईद अजमल, सलमान बट, सरफ़राज़ अहमद, शाहिद आफ़रीदी, सुहेल तनवीर, वहाब रियाज़. |
इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत की सात विकेट से शानदार जीत28 जून, 2008 | खेल की दुनिया छह विकेट से हारा पाकिस्तान26 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत नए चेहरों को दे सकता है मौक़ा28 जून, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़27 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग25 जून, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप 27 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||