BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जून, 2008 को 18:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे
सचिन
सचिन इससे पहले तीसरे नंबर पर थे
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अभी एक दिवसीय मैचों से दूर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. पहले सचिन तीसरे नंबर पर थे.

एशिया कप के दौरान अच्छे फ़ॉर्म में नज़र आ रहे भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पाँच पायदान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुँच गए हैं.

चौथे नंबर पर धोनी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हसी भी हैं. तीसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 758 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. उनके 792 अंक हैं.

एशिया कप में अच्छा खेल रहे धोनी के 750 अंक हैं. टॉप 20 में भारत के दो और बल्लेबाज़ हैं. युवराज सिंह 14वें और गौतम गंभीर 20वें नंबर पर हैं.

गेंदबाज़ों में टॉप चार खिलाड़ियों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी पहले नंबर पर बने हुए हैं. नाथन ब्रैकेन दूसरे, शेन बॉन्ड तीसरे और श्रीलंका के चमिंडा वास चौथे नंबर पर हैं.

धोनी एशिया कप में अच्छा खेल रहे हैं

भारत का कोई भी गेंदबाज़ टॉप 20 में नहीं है. वनडे टीम की रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है. भारत के 114 अंक हैं. सिर्फ़ एक अंक ज़्यादा यानी 115 अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है.

ऑस्ट्रेलिया 128 अंक के साथ पहले और दक्षिण अफ़्रीका 127 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि 110 अंकों के साथ पाकिस्तान पाँचवें स्थान पर है.

न्यूज़ीलैंड के साथ वनडे सिरीज़ में हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर चली गई है. श्रीलंका की टीम छठे नंबर पर है.

वनडे रैंकिंग

बल्लेबाज़

स्मिथ पहले नंबर पर हैं

1. ग्रैम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका)
2. सचिन तेंदुलकर (भारत)
3. मोहम्मद यूसुफ़ (पाकिस्तान)
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
4. माइक हसी (ऑस्ट्रेलिया)
4. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
7. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज़)
8. एबी डी वेलियर्स (दक्षिण अफ़्रीका)
8. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
10. हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ़्रीका)
11. केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
12. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
13. एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया)
14. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
14. युवराज सिंह (भारत)
16. ज़ाक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)
17. शोएब मलिक (पाकिस्तान)
18. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़)
19. सलमान बट (पाकिस्तान)
20. गौतम गंभीर (भारत)
20. रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज़)

गेंदबाज़

डेनियल वेटोरी हैं नंबर वन गेंदबाज़

1. डेनियल वेटोरी (न्यूज़ीलैंड)
2. नाथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया)
3. शेन बॉन्ड (न्यूज़ीलैंड)
4. चमिंडा वास (श्रीलंका)
5. डेरेन पॉवेल (वेस्टइंडीज़)
6. आंद्रे नेल (दक्षिण अफ़्रीका)
7. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
7. जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज़)
9. शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान)
10. काइल मिल्स (न्यूज़ीलैंड)
11. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
12. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
13. फ़रवीज़ महारूफ़ (श्रीलंका)
14. मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ़्रीका)
15. मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
16. ब्रैड हॉग (ऑस्ट्रेलिया)
17. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ (इंग्लैंड)
18. जैकब ओरम (न्यूज़ीलैंड)
19. पीटर ऑन्गडॉन्ग (कीनिया)
20. अब्दुर्रज़्ज़ाक़ (बांग्लादेश)

टीमें

ऑस्ट्रेलिया है नंबर वन टीम

1. ऑस्ट्रेलिया
2. दक्षिण अफ़्रीका
3. न्यूज़ीलैंड
4. भारत
5. पाकिस्तान
6. श्रीलंका
7. इंग्लैंड
8. वेस्टइंडीज़
9. बांग्लादेश
10. आयरलैंड
11. ज़िम्बाब्वे
12. कीनिया

ऑल राउंडर

1. शोएब मलिक (पाकिस्तान)
2. शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान)
3. जैकब ओरम (न्यूज़ीलैंड)
4. ज़ाक कैलिस (दक्षिण अफ़्रीका)
5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़)

सौरभ गांगुलीसौरभ को सम्मान
पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को एशिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ चुना गया है.
टीममिलन की शाम
विश्व कप जीत के 25 साल बाद लॉर्ड्स पर फिर उतरे कपिल के धुरंधर.
कपिल देव और सुनील गावस्करविजेताओं का सम्मान
1983 में विश्व कप जीतनेवाली भारतीय टीम को सम्मानित किया गया.
कपिल देवउपलब्धि का अर्थशास्त्र
विश्व कप विजय की 25वीं सालगिरह पर हो रहे समारोह का अर्थशास्त्र भी है.
बीसीसीआईआईसीएल पर तकरार
भारतीय बोर्ड और इंग्लिश बोर्ड के बीच आईसीएल को लेकर तकरार.
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया की चिंता
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिंतित.
श्रीसंतफिर विवादों में श्रीसंत
श्रीसंत इस बार बंगलौर में होटल कर्मचारियों से झगड़ा करने पर विवादों में घिरे...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की सात विकेट से शानदार जीत
28 जून, 2008 | खेल की दुनिया
छह विकेट से हारा पाकिस्तान
26 जून, 2008 | खेल की दुनिया
भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग
25 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>