|
सचिन रैंकिंग में नंबर दो पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अभी एक दिवसीय मैचों से दूर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. पहले सचिन तीसरे नंबर पर थे. एशिया कप के दौरान अच्छे फ़ॉर्म में नज़र आ रहे भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पाँच पायदान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुँच गए हैं. चौथे नंबर पर धोनी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हसी भी हैं. तीसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 758 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. उनके 792 अंक हैं. एशिया कप में अच्छा खेल रहे धोनी के 750 अंक हैं. टॉप 20 में भारत के दो और बल्लेबाज़ हैं. युवराज सिंह 14वें और गौतम गंभीर 20वें नंबर पर हैं. गेंदबाज़ों में टॉप चार खिलाड़ियों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी पहले नंबर पर बने हुए हैं. नाथन ब्रैकेन दूसरे, शेन बॉन्ड तीसरे और श्रीलंका के चमिंडा वास चौथे नंबर पर हैं.
भारत का कोई भी गेंदबाज़ टॉप 20 में नहीं है. वनडे टीम की रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है. भारत के 114 अंक हैं. सिर्फ़ एक अंक ज़्यादा यानी 115 अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया 128 अंक के साथ पहले और दक्षिण अफ़्रीका 127 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि 110 अंकों के साथ पाकिस्तान पाँचवें स्थान पर है. न्यूज़ीलैंड के साथ वनडे सिरीज़ में हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर चली गई है. श्रीलंका की टीम छठे नंबर पर है. वनडे रैंकिंग बल्लेबाज़
1. ग्रैम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका) गेंदबाज़
1. डेनियल वेटोरी (न्यूज़ीलैंड) टीमें
1. ऑस्ट्रेलिया ऑल राउंडर 1. शोएब मलिक (पाकिस्तान) |
इससे जुड़ी ख़बरें और भी खेल हैं ज़माने में क्रिकेट के सिवा28 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत की सात विकेट से शानदार जीत28 जून, 2008 | खेल की दुनिया छह विकेट से हारा पाकिस्तान26 जून, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़27 जून, 2008 | खेल की दुनिया कॉलिंगवुड पर चार वनडे मैचों का प्रतिबंध26 जून, 2008 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स पर 25 साल बाद आई मिलन की शाम26 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग25 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'24 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||