BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जून, 2008 को 17:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग
भारतीय टीम
भारत का अहम मुक़ाबला गुरुवार को पाकिस्तान से है
एशिया कप क्रिकेट के पहले मुक़ाबले में भारत ने हॉंगकॉंग को 256 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है. गुरुवार को भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.

एक अन्य मुक़ाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 131 रनों से हरा दिया. कुमार संगकारा की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने नौ विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 226 रनों पर ढेर हो गई.

नेशनल स्टेडियम कराची में भारत के 374 रनों का पीछा कर रही हॉंगकॉंग की पूरी टीम 37 वें ओवर में 118 रन बनाकर ढेर हो गई.

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के आगे प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए तो उसके बाद पीयूष चावला की फिरकी में फँसे. चावला ने दस ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए.

और उनका साथ दिया वीरेंदर सहवाग ने जिन्होंने तीन ओवर में सिर्फ़ पाँच रन दिए और दो विकेट चटकाए.

टूर्नामेंट में सबसे कमज़ोर आँकी जा रही हॉंगकॉंग की शुरुआत ही ख़राब रही और महज चार के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ शेखावत अली बिना खाता खोले आरपी सिंह के शिकार हो गए.

तबारक अली (21) ने संघर्ष तो किया लेकिन ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम सिर्फ़ सम्मानजक हार को लक्ष्य बनाकर खेल रही हो.

जेजे एटकिंसन ने 23 रन बनाए और इरफ़ान अहमद ने 25 रनों का योगदान दिया. हॉंगकॉंग के तीन बल्लेबाज़ शून्य पर चलते बने, वहीं तीन पाँच के स्कोर के नीचे ही आउट हो गए.

भारतीय बल्लेबाज़ी

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गुरुवार को होने वाले मैच को देखते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए यह मुक़ाबला अभ्यास जैसा था.

धोनी और रैना दोनों ने शतक जमाए

जिसे भी मौका मिला उसी ने रनों की बरसात कर दी. भारत की ओर से सहवाग और गंभीर ने ओपनिंग की. दोनों ने तेज़ी से रन बनाए और भारत को बेहतरीन शुरुआत दी.

टीम का स्कोर जब 127 था तभी सहवाग आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ़ 44 गेंदों पर 78 रन बनाए. सहवाग ने 13 चौके और दो शानदार छक्के भी लगाए.

इसके बाद गौतम गंभीर आउट हुए. उन्होंने ने भी अर्धशतक लगाया. गंभीर को भी नजीब डार ने ही पविलियन भेजा.

उनके बाद रोहित शर्मा के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. वे नदीम अहमद के थ्रो पर आउट हो गए. रोहित ने सिर्फ़ 11 रन बनाए.

दो शतक

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, सहवाग और गंभीर के सामने हॉंगकॉंग के गेंदबाज़ पस्त नज़र आए. रैना और धोनी ने शानदार सेंचुरी लगाई.

रैना ने 101 और धोनी ने 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

धोनी ने अपनी पारी के दौरान छह छक्के लगाए तो रैना भी उनसे पीछे नहीं रहे और अपनी पारी में सात चौके और पाँच छक्के लगाए.

दोनों ने चौथे विकेट की साझीदारी में 166 रन जोड़े. रॉबिन उथप्पा 15 रन बनाकर नॉट आउट रहे. हॉंगकॉंग की तरफ़ से नजीब डार ने दो विकेट लिए.

धोनी और तबारकहॉंगकॉंग से मुक़ाबला
एशिया कप में भारत के मुक़ाबले हॉंगकॉंग की टीम मैदान में उतर रही है.
टीममिलन की शाम
विश्व कप जीत के 25 साल बाद ठीक उसी दिन लॉर्डस पर होंगे कपिल के धुरंधर.
लताखिलाड़ी बने थे गायक
जीत के बाद ख़ास कॉन्सर्ट में सब खिलाड़ियों ने लताजी के साथ गाना गया था.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
विश्व विजेता टीम का सम्मान
23 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>