BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जून, 2008 को 07:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम का हॉंगकॉंग से सामना
धोनी और तबारक
तबारक की हांगकांग टीम को उसके पहले मैच में पाकिस्तान ने 155 रनों से हराया था
पाकिस्तान में चल रहे एशिया कप के तीसरे और चौथे मुक़ाबले में श्रीलंका और भारत का मुक़ाबला बुधवार को बाँग्लादेश और हॉंगकॉंग की टीम से हो रहा है.

मंगलवार को खेले गए मैचों में सोहेल तनवीर के हरफ़नमौला खेल की बदौलत पाकिस्तान ने कमज़ोर हॉंगकॉंग को 155 रनों से हरा दिया था.

वहीं बाँग्लादेश ने मोहम्मद अशरफुल के शानदार शतक और गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 96 रन के अंतर से हराया था.

नौंवी बार हो रहे एशिया कप के सारे मैच पाकिस्तान में खेले जा रहे हैं और सारे ही मैच दिन-रात के हैं.

इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गए हैं. पहले ग्रुप में बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका की टीमें हैं. दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हॉंगकॉंग हैं.

भारत का पलड़ा

भारतीय टीम कुछ दिन पहले ही बाँग्लादेश में किटप्लाई कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान के हाथों हारी है लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है.

भारत वर्ष 1995 के बाद से एशिया कप पर कब्ज़ा नहीं कर पाया है. इस साल इस टूर्नामेंट की रजत जयंती भी है क्योंकि इसकी शुरुआत के 25 साल पूरे हो गए हैं.

यूसुफ़ पठान
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यूसुफ़ पठान पर मैच के दौरान सबकी नज़र होगी

भारतीय गेंदबाज़ी की धार श्रीसंत और ज़हीर ख़ान इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लड़ने की जिस भावना का परिचय मंगलवार को हॉगकॉग की टीम ने दिया था, उसे देखते हुए भारत उसे हल्के से लेने को तैयार नहीं है.

दोनों टीमें अभी तक किसी अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में आमने-सामने भी नहीं हुई हैं.

कराची के जिस स्टेडियम में यह मैच हो रहा है उसमें खेले गए पाँच एकदिवसीय मैचों मे भारत ने तीन मैच जीते हैं.

भारतीय टीम के कप्तान धोनी ने संकेत दिए हैं कि वे बीच के क्रम में बल्लेबाज़ी करने आ सकते हैं.

इस मैच में यूसुफ़ पठान का खेल भी काफ़ी दिलचस्प होगा. हाल ही में ख़त्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चमके यूसुफ़ पर सबकी नज़र होगी.

पाकिस्तान के चार विकेट लेने वाले हॉंगकॉंग के बाएँ हाथ के स्पिनर नदीम अहमद पर भी नज़र होगी कि उनकी गेंद भारत के कितने विकेट गिरा पाती है.

भारतीय टीमः
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), यूवराज सिंह, रोहित शर्मा, यूसुफ़ पठान, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, ईशांत शर्मा/ मनप्रीत गोनी, आरपी सिंह

हॉंगकॉंग टीमः
तबारक डार (कप्तान), शख़ावत अली, इरफ़ान अहमद, हुसैन बट, कर्नटी क्रुगर, ज़ैन अब्बास, जेम्स एटकिंसन, मुनीर डार, नज़ीब अमर, नदीम अहमद, अफ़ज़ल हैदर

बीसीसीआईआईसीएल पर तकरार
भारतीय बोर्ड और इंग्लिश बोर्ड के बीच आईसीएल को लेकर तकरार.
विजय माल्याफ़ॉर्मूला वन की धूम
विजय माल्या मानते हैं कि फ़ॉर्मूला वन रेसिंग भारत में नया आईपीएल साबित होगा.
कपिलदिल का विभाजन
इंग्लैंड से भारत आकर बसे मार्क टली बताते हैं विश्व कप से जुड़े किस्से.
पाकिस्तानी टीमभारत की हार...
त्रिकोणीय सीरिज़ के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 25 रनों से हराया.
शोएब मलिक और धोनी (फ़ाइल फ़ोटो)भारत-पाक में मुक़ाबला
बांग्लादेश त्रिकोणीय सिरीज़ में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
आज से शुरू हो रहा है एशिया कप
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>