BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जून, 2008 को 20:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ आसान जीत
सोहैल तनवीर
सोहैल ने बल्ले और गेंद दोनों से आपना जौहर दिखाया
एशिया कप के उदघाटन मुक़ाबलों में मेज़बान पाकिस्तान ने हॉंगकॉंग को और बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को भारी अंतरों से पराजित कर दिया है.

सोहेल तनवीर के हरफ़नमौला खेल की बदौलत पाकिस्तान ने कमज़ोर हॉंगकॉंग को 155 रनों से हरा दिया.

पाकिस्तान के 288 रनों के जवाब में हॉंगकॉंग की पूरी टीम महज 133 रन बनाकर आउट हो गई.

हॉंगकॉंग की तरफ़ से तबारक दार और शखावत अली ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की. तबारक दार के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद शखावत को तनवीर ने अपना पहला शिकार बनाया.

इसके बाद मानो हॉंगकॉंग की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसके चार विकेट मात्र 45 रन के अंदर ही गिर गए.

जैन अब्बास ने अपनी टीम को संभालने के कोशिश की लेकिन वह भी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आने कारण रिटायर्ड होकर पवेलियन चलते बने. उन्होंने सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए.

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत ख़राब रही.

तीसरी ही गेंद पर अफ़जल हैदर ने सलमान बट को एटकिंसन के हाथों कैच कराया. वह खाता भी नहीं खोल सके. क्रीज़ पर आए यूनुस और मलिक ने तेज़ी से रन बटोरे.

मलिक ने 32 गेंद पर सात चौकों की मदद से 35 रन बनाए. उनके बाद यूनिस ख़ान ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 67 रन बनाए.

मोहम्मद यूसुफ़, मिस्बाह उल हक़ और शाहिद अफ़रीदी के सस्ते में लौटने के बाद फवद आलम और सोहेल तनवीर ने आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को मज़बूत स्कोर दिया.

फवद 63 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि तनवीर ने 59 रन की पारी खेली. हॉंगकॉंग की ओर से नदीम ने सबसे ज़्यादा चार विकेट झटके.

बांग्लादेश की जीत

दूसरे मैच में कप्तान मोहम्मद अशरफुल के शानदार शतक और गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 96 रन के बड़े अंतर से हराया.

बांग्लादेश की ओर से अशरफुल ने शतक लगाया

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रन बनाए. जवाब में यूएई की पूरी टीम 204 रन बनाकर सिमट गई.

यूएई की तरफ से खुर्रम ख़ान ने शानदार खेल दिखाया. गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट झटकने वाले खुर्रम ने बल्लेबाजी में भी तेज़ हाथ दिखाते हुए 81 गेंदों पर 78 रन की आकर्षक पारी खेली.

ओपनर अरशद अली (41) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन दोनों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी बांग्लादेश की सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे टिकने का साहस नहीं दिखा सका.

बांग्लादेश ने अशरफुल के शतक और रक़ीबुल हसन के बेहतरीन अ‌र्द्धशतक की मदद से 50 ओवरों में आठ विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया था.

अशरफुल ने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया. वह 114 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 109 रन बनाकर आउट हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
आज से शुरू हो रहा है एशिया कप
24 जून, 2008 | खेल की दुनिया
मोहम्मद आसिफ़ हुए आरोप मुक्त
19 जून, 2008 | खेल की दुनिया
फिर विवादों में घिरे श्रीसंत
18 जून, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>