|
भारत की सात विकेट से शानदार जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया कप में सुपर फ़ोर के मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. जीत के लिए 284 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत ने 44वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत की जीत के हीरो रहे सुरेश रैना और गौतम गंभीर. सुरेश रैना ने शानदार शतक लगाया. गंभीर ने भी अच्छी पारी खेली. लेकिन वे दुर्भाग्यशाली रहे और 90 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे विकेट के लिए सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 139 रनों की साझेदारी की. इस एशिया कप में सुरेश रैना का ये दूसरा शतक है. उन्होंने हाँगकाँग के ख़िलाफ़ शतक लगाया था और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 84 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने नाबाद 116 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले विकेट के रूप में उथप्पा तो सिर्फ़ दो रन बनाकर शहादत हुसैन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 22 रन बनाए. उनका विकेट भी शहादत हुसैन को मिला. इससे पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 283 रन बनाए.
आलोक कपाली ने सर्वाधिक 115 रन बनाए. कराची में हो रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. नज़ीमुद्दीन सिर्फ़ छह रन बनाकर आरपी सिंह की गेंद पर आउट हुए. कप्तान अशरफ़ुल ने 20 रन बनाए और मनप्रीत गोनी की गेंद पर आउट हुए. तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए तमीम इक़बाल. उन्होंने 55 रन बनाए. रक़ीबुल हसन को 25 रन पर क्लीन बोल्ड करके प्रज्ञान ओझा ने अपना पहला वनडे विकेट लिया. सफलता ओझा को दूसरी सफलता उस समय मिली जब उन्होंने मुशफ़िक़ुर रहीम का विकेट लिया. रहीम ने 22 रन बनाए. लेकिन सबसे शानदार पारी आलोक कपाली ने खेली.
उन्होंने 115 रन बनाए और 96 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और पाँच छक्के भी लगाए. भारत की ओर से मनप्रीत गोनी और अपना पहला वनडे खेल रहे प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए. आरपी सिंह और ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिले. इस मैच के लिए भारत ने वीरेंदर सहवाग और पीयूष चावला को आराम दिया है. जबकि प्रज्ञान ओझा अपना पहला एक दिवसीय मैच खेल रहे हैं. टीम में मनप्रीत गोनी को भी जगह दी गई है. ग्रुप मुक़ाबलों के बाद चार शीर्ष टीमें सुपर फ़ोर में पहुँची हैं. इनमें से दो टीमें फ़ाइनल में पहुँचेंगी. सुपर फ़ोर मुक़ाबले में अंकों के आधार पर भारत और श्रीलंका की स्थिति मज़बूत है. क्योंकि वे ग्रुप मुक़ाबलों से दो अंक लेकर सुपर फ़ोर में पहुँचे हैं. ग्रुप मैचों में भारत और श्रीलंका दोनों ने एक भी मैच नहीं गँवाया था. भारत ने पहले हाँगकाँग और फिर पाकिस्तान को परास्त किया था. जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात को हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली एशिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़27 जून, 2008 | खेल की दुनिया छह विकेट से हारा पाकिस्तान26 जून, 2008 | खेल की दुनिया कॉलिंगवुड पर चार वनडे मैचों का प्रतिबंध26 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग25 जून, 2008 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स पर 25 साल बाद आई मिलन की शाम26 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'24 जून, 2008 | खेल की दुनिया कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ आसान जीत24 जून, 2008 | खेल की दुनिया विश्व विजेता टीम का सम्मान23 जून, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||