|
कॉलिंगवुड पर चार वनडे मैचों का प्रतिबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड पर चार एकदिवसीय मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उनपर यह प्रतिबंध बुधवार को न्यूज़ीलैंड के साथ ओवल में खेले गए मैच में धीमे रफ़्तार से ओवर फेंकने के कारण लगाया गया है. मैच में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया था. इसके साथ ही उसे सिरीज़ में 2-1 की बढ़त मिल गई है. न्यूनतम सज़ा प्रतिबंध के ख़िलाफ़ कॉलिंगवुड अपील भी नहीं कर पाएँगे. वे न्यूज़ीलैंड के साथ खेली जा रही श्रंखला के शनिवार को होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में भी नहीं खेल पाएँगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड एकदिवसीय टीम के नए कप्तान की घोषणा गुरुवार दोपहर बाद करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि कॉलिंगवुड को दी गई सज़ा न्यूनतम है. आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पहली बार इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध के बाद कालिंगवुड अब 10 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ही खेल सकेंगे. उनकी सज़ा 18 अगस्त को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के साथ होने वाले एकदिवसीय मैच के साथ शुरू होगी. उनपर लगा प्रतिबंध 22 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के बाद समाप्त होगा.यह मैंच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. कॉलिंगवुड गुरुवार को न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच के बाद मैच रेफ़री जवागल श्रीनाथ से मुलाकात करेंगे. मैच फ़ीस में कटौती आईसीसी का कहना है कि यह प्रतिबंध इसलिए भी लगाया गया है कि कॉलिंगवुड ने एक साल पहले ब्रिस्टल में भारत के साथ हुए एक मैच में भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था. धीमी रफ़्तार से ओवर फेंकने के कारण इंग्लैंड के शेष 10 खिलाड़ियों की 15 फ़ीसदी मैच फ़ीस काट ली जाएगी. बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान कॉलिंगवुड के अलावा सभी चारों अंपायर और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के ऑपरेशन मैनेजर फ़िल नेल और कोच पीटर मूर्स उपस्थित थे. | इससे जुड़ी ख़बरें आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया04 जून, 2008 | खेल की दुनिया और रियायत चाहते हैं शोएब अख़्तर16 जून, 2008 | खेल की दुनिया विज़डन की सूची में इंग्लैंड का दबदबा27 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया कॉलिंगवुड बने वनडे टीम के कप्तान22 जून, 2007 | खेल की दुनिया कॉलिंगवुड अभ्यास में हिस्सा नहीं ले पाए29 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के कप्तान पर लगा जुर्माना19 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||