|
कॉलिंगवुड अभ्यास में हिस्सा नहीं ले पाए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड पेट में तकलीफ़ होने के कारण मैच से पहले अभ्यास में हिस्सा नहीं ले पाए. हालांकि इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि कॉलिंगवुड मैच के पहले स्वस्थ हो जाएँगे. अगर वो स्वस्थ नहीं हुए तो एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ अथवा केविन पीटरसन को कप्तानी सौंपी जा सकती है. लेकिन मैच के पहले फ्लिंटॉफ़ को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. घुटने की चोट के कारण फ्लिंटॉफ़ तीसरे मैच में नहीं खेल पाए थे. अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा,'' मैं अभ्यास सत्र से आया हूँ. मैंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी की. उम्मीद है कि चोट उभरेगी नहीं और मैं कल का मैच खेल पाऊंगा.'' फ्लिंटॉफ़ ने इंग्लैंड की 11 टेस्ट मैचों और 14 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की है. लेकिन फ्लिंटॉफ़ को विश्व कप के दौरान तड़के एक नाव में नशे की हालत में पाया गया था जिसके बाद उनसे उपकप्तानी छीन ली गई थी. भारतीय टीम दूसरी ओर कई दिक्कतों से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ गुरुवार को होने वाले चौथे वन डे मुक़ाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच में जीत-हार से सिरीज़ का संतुलन बिगड़ जाएगा. सात मैचों की इस सिरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का कारण फ़ील्डिंग है. भारतीय टीम पिछले दो मैचों में पाँच विशेषज्ञ गेंदबाज़ों के साथ उतरी थी लेकिन यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें एजबेस्टन में इंग्लैंड ने अपना झंडा गाड़ा27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया भारत के पाँच खिलाड़ी आईसीसी सूची में28 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया कोर्ट से आईसीएल को मिली राहत27 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया फ़्लिंटफ़ चोटिल, लुईस टीम में शामिल26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंग्लैंड की टीम पर जुर्माना लगा25 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया दूसरे वनडे में किसी तरह जीता भारत24 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया 'विकेटों के बीच दौड़ सुधारनी होगी'23 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||