|
छह विकेट से हारा पाकिस्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने एशिया कप के मुक़ाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है. जीत के लिए तीन सौ रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने बेहद आसानी से 43 वें ओवर में ही पूरा कर लिया. रैना को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. जीत की बुनियाद तो सुरेश रैना और वीरेंदर सहवाग ने पहले ही रख दी थी. दोनों ने गौतम गंभीर के सस्ते में आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए 198 रन जोड़े. सहवाग ने 119 रनों की आक्रामक पारी खेली. शाहिद अफ़रीदी की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और पाँच छक्के लगाए. रैना और सहवाग दोनों आक्रामक पारी खेल रहे थे और उन्होंने रन गति सात से ज़्यादा रखी. रैना दुर्भाग्यशाली रहे और 84 रन बनाकर इफ़्तिख़ार अंजुम की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और तीन छक्के लगाए. भारत जब जीत की दहलीज़ पर था तभी युवराज सिंह 48 रनों की कलात्मक पारी खेल कर सोहैल तनवीर के शिकार बने. उनके बाद आए रोहित शर्मा को खाता खोलने की ज़रूरत भी नहीं पड़ी और जीत के लिए बचे रने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले से निकाल दिए. वो 26 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की पारी इससे पहले निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 299 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत तो धीमी की लेकिन बाद में रन गति तेज़ हुए और स्कोर 299 तक पहुँच पाया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान शोएब मलिक ने सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में शुरुआत की और सर्वाधिक 125 रन बनाए. वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. पहले विकेट के लिए शोएब मलिक और सलमान बट ने 90 रन जोड़े. सलमान बट 35 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हुए. यूनिस ख़ान और शोएब मलिक ने भी अच्छी साझेदारी की. यूनिस ख़ान 59 रन बनाकर आउट हुए. यूनिस ख़ान का विकेट यूसुफ़ पठान को मिला. मोहम्मद यूसुफ़ रन आउट हुए. उन्होंने 30 रन बनाए. शाहिद अफ़रीदी नौ रन बनाकर आउट हुए. लेकिन मिसबाहुल हक़ 26 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से पीयूष चावला, आरपी सिंह और यूसुफ़ पठान ने एक-एक विकेट लिए.
ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और हाँगकाँग की टीमें हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों अपने पहले मैच में हाँगकाँग की टीम को हरा चुके हैं. भारत ने हाँगकाँग को 256 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी. जबकि पाकिस्तान ने हाँगकाँग को 155 रन से हराया था. हाँगकाँग के ख़िलाफ़ मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने शतकीय पारी खेली थी. जबकि गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग ने टीम को शानदार शुरुआत की थी. भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, यूसुफ़ पठान, सुरेश रैना, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, आरपी सिंह और ईशांत शर्मा पाकिस्तानी टीम: शोएब मलिक (कप्तान), सलमान बट, फ़वाद आलम, यूनिस ख़ान, मिसबाहुल हक़, मोहम्मद यूसुफ़, शाहिद अफ़रीदी, सरफ़राज अहमद, उमर ग़ुल, सोहैल तनवीर और इफ़्तिख़ार अंजुम | इससे जुड़ी ख़बरें भारी स्कोर तले पिस गया हॉंगकॉंग25 जून, 2008 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स पर 25 साल बाद आई मिलन की शाम26 जून, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल का असर विश्व क्रिकेट पर'24 जून, 2008 | खेल की दुनिया कमज़ोर टीमों के ख़िलाफ़ आसान जीत24 जून, 2008 | खेल की दुनिया कैंसर से लड़ाई हारीं मैकग्रॉ की पत्नी22 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत और इंग्लैड के बोर्ड में तनातनी22 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाक दौरे को लेकर चिंतित ऑस्ट्रेलियाई20 जून, 2008 | खेल की दुनिया मादक पदार्थ नहीं लिया: आसिफ़20 जून, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||