|
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स: खेलों की चटपटी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी फ़न ऐंड गेम्स में इस हफ्ते प्रस्तुतकर्ता दीपक और दीप्ति बात कर रहे हैं 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत की 25वीं सालगिरह, विम्बलडन टैनिस टूर्नामेंट के पहले हफ्ते की सुर्खियों और यूरो 2008 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की संभावनाओं के बारे मे. बीबीसी फन एंड गेम्स 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐताहासिक जीत की 25वीं सालगिरह मनाने विश्व विजेता टीम इस बुधवार एक बार फिर उतरी लंडन के लॉर्डस पर. अतीत के पन्ने पलटते हुए उन लम्हों की यादें ताज़ा कर रहे हैं टीम के कप्तान कपिल देव, सुनिल गावसकर, मदन लाल, मोहिन्दर अमरनाथ और सुनिल वालसन. सुरों की मलिका लता मंगेशकर भी थीं प्रत्यक्षदर्शी उस फाइनल मुकाबले की, जो बता रहीं हैं वो कितने तनाव में थीं मैच के दौरान. वहीं पूर्व बीबीसी संवाददाता मार्क टली बयां कर रहे हैं जीत के बाद उस रात दिल्ली की गलियों का मंज़र. इसके अलावा प्रोग्राम में बात हो रही है विम्बलडन टैनिस टूर्नामेंट के पहले हफ्ते की सुर्खियों की जिसमें नोवाक ज्योकोविच बता रहे हैं अपनी हार की वजह. मारिया शारापोवा बता रही हैं अपनी नयी पोशाक के बारे में और उन्हें हराने वाली एला कुद्रेयत्सेवा कह रही हैं कि उन्हें शारापोवा की ड्रेस पसंद नहीं आई.
साथ ही विमन्स नम्बर वन एना इवानोविच बता रही हैं कि उन्हें अक्सर शादी के प्रस्ताव मिलते रहते हैं मगर फिलहाल उनका कोई पुरुष मित्र नहीं है. बीबीसी फन एंड गेम्स में भारतीय फुटबॉल स्टार बाइचुंग भूटिया बता रहे हैं जरमनी और स्पेन के बीच होने वाला यूरो 2008 फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प रहेगा क्योंकि दोंनो ही टीमें बराबर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इटली को हराकर स्पेन सेमीफ़ाइनल में23 जून, 2008 | खेल की दुनिया जब क्रिकेट धुरंधरों ने लता के साथ गाया24 जून, 2008 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स पर 25 साल बाद आई मिलन की शाम26 जून, 2008 | खेल की दुनिया लॉर्ड्स पर फिर उतरेगी विश्व विजेता टीम24 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||