BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जून, 2008 को 00:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इटली को हराकर स्पेन सेमीफ़ाइनल में
सेमीफ़ाइनल में स्पेन को रूस से भिड़ना है
यूरो 2008 के अहम मैच में वियना में इटली को 4-2 से हराकर स्पेन की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है.

मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के ज़रिए हुआ क्योंकि दोनों में से कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही.

दोनों टीमें शुरू से लेकर अंत तक रक्षात्मक खेल खेलती रहीं जिसकी वजह से गोल करने के ज्यादा मौक़े नहीं बने.

दोनों ही टीमों के स्ट्राइकरों ने दर्शकों को ख़ासा निराश किया और लोग गोल देखने के लिए तरस गए.

स्पेन के गोलकीपर इकेर कासिएस मैच के हीरो रहे उन्होंने डैनियल डे रोसी और एंटोनियो डि नैटाल के गोल बचाने में कामयाबी पाई.

अब सेमीफ़ाइनल में स्पेन की भिंडत रूस से होगी, एक बड़े उलटफेर में रूस की टीम हॉलैंड को हराकर यहाँ तक पहुँची है.

यूरो 2008 में रूस की टीम स्पेन से ग्रुप मैच में 4-1 से पिट चुकी है लेकिन रूस ने हॉलैंड को 3-1 से हराकर पूरे टूर्नामेंट में सनसनी फैला दी है.

22 जून की तारीख़ स्पेन के लिए अब तक काफ़ी अशुभ रही है, 1986 और 2002 के वर्ल्ड कप के क्वार्टर फ़ाइनल में इसी तारीख़ को स्पेन की टीम पैनेल्टी शूट आउट में हारकर बाहर हुई थी लेकिन इस बार जीत उसके हाथ आई है.

दूसरा सेमीफ़ाइनल जर्मनी और तुर्की के बीच होगा.

माना जा रहा है कि जर्मनी और तुर्की का मुक़ाबला भी काफ़ी दिलचस्प होगा. जर्मनी की टीम पुर्तगाल को और तुर्की की टीम क्रोएशिया को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँची है.

यूरो 2008 का फ़ाइनल मैच वियना में 29 जून को खेला जाएगा.

यूरो कपतुर्की सेमीफ़ाइनल में
तुर्की ने रोमांचक क्वार्टर फ़ाइनल में क्रोएशिया को 3-1 से हरा दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
फुटबॉल का महाकुंभ शुरू
08 जून, 2008 | खेल की दुनिया
'खेल और राजनीति को अलग रखा जाए'
01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>