BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 जून, 2008 को 14:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फुटबॉल का महाकुंभ शुरू
चेक खिलाड़ी वाक्लेव वेर्कोस
अतिरिक्त चेक खिलाड़ी वाक्लेव वेर्कोस ने मेज़बान स्विटज़रलैंड को मात्र एक ही गोल से हरा दिया.
यूरो-2008 फ़ुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत शनिवार को स्विट्ज़रलैंड-चेक गणराज्य और पुर्तगाल-तुर्की के बीच खेले गए मैचों के साथ हुई.

तुर्की पर विजय हासिल कर पुर्तगाल ने और स्विट्ज़रलैंड में मेज़बान देश को हराकर चेक गणराज्य ने शानदार ढंग से अपने मिशन का आगाज़ किया.

शनिवार को यूरो कप के उद्घाटन मैच में बासेल के मैदान पर चेक गणराज्य की टीम ने अपेक्षा के विपरीत ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और अपने से कहीं अधिक मज़बूत मेज़बान टीम स्विट्ज़रलैंड को 1-0 से हरा दिया.

अतिरिक्त चेक खिलाड़ी वाक्लेव वेर्कोस ने गोल किया और मेज़बान स्विटज़रलैंड को मात्र एक ही गोल से हराकर यूरोपीय चेंपियनशिप में पहुँचने का साफ़ रास्ता बना लिया.

चेक गणराज्य के लिए यह उनका पहला गोल था जबकि राष्ट्रीय टीम के लिए वे चौथी बार खेल रहे थे.

अपने खेल के 71वें मिनट में उन्होंने 16 मीटर के यार्ड से अपने राइट फ़ुटर से गेंद को गोल में पहुँचा दिया.

स्विट्ज़रलैंड को पहला झटका उस वक्त लगा जब उसके कप्तान और रिकार्ड स्कोरर एलेक्ज़ेंडर फ्रेइ घायल होकर मैदान से बाहर हो गए. फिर हाफ़ टाइम से पहले ही स्ट्राइकर को मैदान छोड़ना पड़ा.

 इस परिणाम के बाद हम सर उठा कर स्टेडियम से बाहर जा सकते हैं.
पुर्तगाल टीम के प्रशिक्षक याकोब कूह्न

वेर्कोस थॉमस गालासेक के हैडर पर गेंद को लपकने के लिए दौड़े और स्विस गोलकीपर डिएगो बेनागलिओ के बाएँ से गेंद को गोल में पहुँचा दिया.

इसके बाद 80वें मिनट में स्विटज़रलैंड स्कोर बराबर कर पाया लेकिन ट्रेनक्विलो बानेंटा के धीमे शॉट को चेक गोलची पेत्र चेक ने आसानी से पकड़ लिया.

इसके साथ ही चेक गणराज्य को तीन अंक मिल गए और स्विटज़रलैंड टूर्नामेंट में मेज़बान का पहला मुकाबला जीतने का सपना टूट गया.

टीम के प्रशिक्षक याकोब कूह्न ने कहा कि इस परिणाम के साथ वे सर उठा कर स्टेडियम से बाहर जा सकते हैं. अगर वे नहीं भी जीतते तो टीम के पास मैच ड्रॉ करने के भरपूर मौक़े थे. और अब टीम को बुधवार को होने वाले मैच पर ध्यान देना चाहिये और पूरी ताकत के साथ खेलना चाहिये.

पुर्तगाल- तुर्की

पहले दिन ग्रुप ए के दूसरे मैच में पुर्तगाल ने तुर्की को 2-0 से हराया..

पुर्तगाल के खिलाड़ी
खेल शुरू होने के 61 मिनट के बाद पेपे ने पुर्तगाल का खाता खोला.

इस मैच में हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी.

इसके बाद 61 मिनट के बाद खिलाड़ी पेपे ने पुर्तगाल का खाता खोलकर स्कोर बनाने शुरू किए. फिर मैच के अंतिम क्षणों में राउल मैर्लेस ने गोल किया.

रविवार को जर्मनी और पोलैंड के बीच मैच होना है जिसे लेकर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. दूसरे दिन का दूसरा मैच क्रोएशिया और मेज़बान ऑस्ट्रिया के बीच होगा.

इस टूर्नामेंट में कुल 184 मिलियन यानी 18 करोड़ 40 लाख यूरो राशि इनाम के लिए रखी गई है. 2004 में पुर्तगाल में हुए यूरोप टूर्नामेंट में इनामी राशि 129 मिलियन यूरो यानी क़रीब 12 करोड़ 90 लाख थी.

मालदिनीमालदिनी का रिकॉर्ड
मालदिनी ने एक हज़ार फुटबॉल मैच खेलने का रिकॉर्ड कायम किया है.
रियाल मैड्रिडरियाल की बादशाहत
दुनिया के धनी फ़ुटबॉल क्लबों में रियाल मैड्रिड की बादशाहत बरक़रार.
काकाकाका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ब्राज़ील के खिलाड़ी काका को फ़ीफ़ा ने वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर चुना.
इससे जुड़ी ख़बरें
ब्राज़ील में 2014 फुटबॉल वर्ल्ड कप
30 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
माराडोना अस्पताल में भर्त्ती
29 मार्च, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>