BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 मई, 2007 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऊंचाई पर फुटबॉल मैचों पर प्रतिबंध
फुटबॉल
कुछ लातिन अमरीकी देशों ने फ़ीफा के प्रतिबंध का विरोध किया है
दुनिया भर में फुटबॉल की नियामक संस्था फ़ीफा ने समुद्र तल से 2500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर अंतरराष्ट्रीय टीमों के मैच खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

फ़ीफा का कहना है कि अधिक ऊंचाई पर मैच खेलने के कारण कई खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया है.

हालांकि लातिन अमरीकी देशों ने इस फ़ैसले का विरोध किया है कि क्योंकि इनमें से कुछ देशों में समुद्र तल के काफी ऊंचाई पर मैच खेले जाते हैं.

लातिन अमरीकी देशों ख़ासकर इक्वेडोर, पेरु और बोलीविया ने इसका कड़ा विरोध किया है.

पेरु उम्मीद कर रहा था कि विश्व कप के क्वालिफाइंग के कुछ मैचों का आयोजन वो सुजको में करेंगे जो समुद्र तल से 3400 मीटर की ऊंचाई पर है.

पेरु में स्थानीय विशेषज्ञों का कहना है कि फ़ीफा ने ब्राज़ील और अर्जेंन्टीना के दबाव में यह फ़ैसला किया है क्योंकि इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को ऊंचाई पर फुटबॉल खेलने में दिक्कत होती है.

कई देशों के खिलाड़ियों को अधिक ऊंचाई पर फुटबॉल खेलने में दिक्कत होत है जहां ऑक्सीजन कम होती है. ऐसे में इलाक़े के खिलाड़ियों को खेलने में आसानी होती है जो इस तरह के वातावरण में खेलने के अभ्यस्त होते हैं.

फ़ीफा के अध्यक्ष सैप ब्लेटर ने अधिक ऊंचाई पर फुटबॉल खेलना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है.

इससे पहले फरवरी महीने में ब्राज़ील के फुटबॉल क्लब फ्लैमेंगो ने घोषणा कर दी थी कि वो अधिक ऊंचाई पर खेले जाने वाले मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि बोलीविया की टीम रियल पोटोसी के साथ क़रीब 4000 मीटर की ऊंचाई पर खेले गए एक मैच के दौरान फ्लैमैंगो के कई खिलाड़ियों को ऑक्सीजन की ज़रुरत पड़ी थी.

बोलीविया ने फ़ीफा द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को ' भेदभावपूर्ण' करार दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>